Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2023

आचार संहिता में अटकी 15 हजार 477 नियुक्तियां, मांगी अनुमति



 आचार संहिता में अटकी 15 हजार 477 नियुक्तियां, मांगी अनुमति

बीकानेर,  शिक्षा विभाग में शैक्षिक वर्ग के 15 हजार 477 पदों पर नियुक्तियां आचार संहिता लगने से अटक गई है। काउंसलिंग, जिला आवंटन, पदस्थापन आदेश जारी होने के बाद आगे कार्यवाही रोक दी गई है। साथ ही 10 हजार 725 पदों के परिणाम घोषित होने के बाद आगे की प्रक्रिया रोक दी गई है। इन सभी को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शासन सचिव शिक्षा को अवगत करवाते हुए चुनाव आयोग से अनुमति दिलाने के लिए पत्र भेजा है। निदेशक ने शासन सचिव शिक्षा से ऐसे प्रकरणों में कार्यग्रहण करने की छूट की अनुमति मांगी है।


यह है शिक्षा विभाग में स्थिति : चुनाव आचार संहिता लगने से शिक्षा विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी लेकिन, चिकित्सा प्रमाणपत्र, शैक्षिक योग्यता सत्यापन आदि के कारण 7621 अभ्यर्थियों के नियुक्ति तथा पदस्थापन रह गए। 1702 अभ्यर्थी पदस्थापन आदेश पाने से रह गए। नियुक्ति एजेंसी से 1094 की अभिस्तावना मिलने के बाद काउंसलिंग नहीं हो सकी। 10725 वरिष्ठ अध्यापकों की मंडल आवंटन तथा काउंसलिंग शेष रह गई। साथ ही 3757 का कार्यग्रहण नहीं हो पाया। गैर अनुसूचित से अनुसूचित क्षेत्रों में भेजे 1903 कार्मिक कार्यग्रहण नहीं हो पाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें