Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 30 अक्तूबर 2023

20 हजार शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन, बगैर प्रमोशन लगाए 40 हजार नए शिक्षक, नतीजा ... ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित



 20 हजार शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन, बगैर प्रमोशन लगाए 40 हजार नए शिक्षक, नतीजा ... ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 में चयनित लेवल वन और लेवल सेकंड के करीब 40 हजार शिक्षकों को स्कूलों में रिक्त पदों पर पोस्टिंग दे दी गई है। नवचयनित इन शिक्षकों ने स्कूलों में कार्य ग्रहण भी कर लिया है। लेकिन 20 हजार शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन और पिछले तीन साल की डीपी तथा अतिशेष शिक्षकों का समायोजन किए बगैर हो हुई इस नई भर्ती के बाद राज्य के स्कूलों में रिक्त पदों का गणित बिगड़ गया है। रिक्त पद भरने से स्कूलों में अधिशेष हुए शिक्षकों की सैलरी का संकट खड़ा हो गया है।  


वहाँ दूर-दराज के स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की प्रभावित हो गई है। सरप्लस हुए इन शिक्षकों की वेतन व्यवस्था के लिए स्कूलों में रिक्त पद नहीं मिल रहे हैं। इनकी वेतन व्यवस्था अन्य ब्लाकों सहित ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के रिक्त पदों से की जा रही है। दो-तीन माल में क्रमोन्नत हुए 3800 स्कूलों में भी अब तक सेकंड ग्रेड और व्याख्याता के पदों को वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ-साथ सेकंड ग्रेड और व्याख्याता के वेतन की व्यवस्था भी अन्य स्कूलों से हो रही है। एमजी झग्लश मीडियम स्कूलों में हुई चयन परीक्षा में पात्र पाए गए शिक्षकों को पोस्टिंग देने से वहां अधिशेष शिक्षकों की वेतन व्यवस्था भी शिक्षा विभाग के लिए एक समस्या बनी हुई है।


इनका कहना है - पॉलिसी निर्धारित कर की जाए कार्रवाई

पिछले तीन साल से शिक्षक पदों की डीपीसी बाकी है। वही क्रमोन्नत हुए स्कूलों में भी पदों की वित्तीय मंजूरी अब तक नहीं मिली है। जिससे अधिशेष हुए शिक्षकों के वेतन पर संकट खड़ा हो गया है।-श्रवण पुरोहित, प्रदेश मंत्री शिक्षक शेखावत


 स्कूलों का कद तो बढ़ा दिया गया। लेकिन शिक्षकों के पद नहीं बढ़ाए गए। क्रमोन्नत स्कूलों में पद के साथ ही वित्तीय स्वीकृति देनी चाहिए थी। जिससे यह समस्या नहीं होती। कुछ स्कूलों में बच्चों को परेशानी है तो कहीं शिक्षकों को।- रवि आचार्य, प्रदेश मंत्री शिक्षक संघ राष्ट्रीय


 स्पष्ट नीति बनाकर पहले ब्लॉक के समस्त पदों को ब्लॉक में कार्यरत कार्मिकों की वरीयता निर्धारण कर वेतन आहरण की पॉलिसी बना कर ही कार्रवाई हो। इस संबंध में शिक्षा विभाग को ज्ञापन भी दिया गया है। -शिव शंकर शर्मा, जिलाध्यक्ष,राजस्थान प्राथमिक एवं मा. शिक्षक


6 (3) होने पर वापस प्रारंभिक के स्कूलों में जाएंगे नए शिक्षक

शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में नव चयनित अभ्यर्थियों को इस शर्त पर पदस्थापन दिया प है कि 6(3) की कार्यवाही होने के बाद सेटअप परिवर्तन से नवचयनित शिक्षकों को वापस प्रारंभिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में भेजा जाएगा। नवचयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश में भी इस शर्त का उल्लेख है। लेकिन चुनाव की तैयारी शुरू हो जाने के कारण अब सेटअप परिवर्तन में समय लगेगा।


क्रमोन्नत स्कूलों में व्याख्याता और सेकंड ग्रेड के पदों की वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से इसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। व्याख्याता और सेकंड है शिक्षकों की सैलरी तो ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के रिक्त पदों से बन रही है। लेकिन इन स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षक नहीं मिल रहा है।


1 बीकानेर ब्लॉक के पिछले साल क्रमोन्नत हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चक तीन बोएम में शिक्षकों के पांच पद स्वीकृत है, लेकिन इस स्कूल में 251 बच्चों को पढ़ने के लिए 17 शिक्षक कार्यरत है। 12 शिक्षकों की सैलरी अन्य अन्य ब्लॉक के स्कूल जैसे पिपेरा, अमरपुरा और मंसूरी स्कूलों के रिक्त पदों से बन रही है।


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार को 2020 में अपलोड किया गया था। लेकिन यहां भी सेकंड गेट और व्याख्याता के पदों को वित्तीय मंजूरी नहीं मिल पाई है। स्वीकृत पद केवल आठ है। लेकिन कार्यरत शिक्षक यहां भी 17 है। यहां भी पद विरुद्ध कार्यरत शिक्षकों की सैलरी लूणकरणसर, कोलायत, खाराऔर नोखा ब्लॉक के स्कूलों से बन रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें