Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2023

70 हजार मंत्रालयिक कर्मचारियों को प्रमोशन देगी सरकार:कुछ पोस्ट भी बढ़ाई; पिछली सरकार के समय से चली आ रही मांग



 70 हजार मंत्रालयिक कर्मचारियों को प्रमोशन देगी सरकार:कुछ पोस्ट भी बढ़ाई; पिछली सरकार के समय से चली आ रही मांग

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी है। गहलोत सरकार लंबे समय पेंडिंग चल रही कर्मचारियों के प्रमोशन की डिमांड पूरी कर रही है। इसके तहत अधीनस्थ विभागों में मंत्रालयिक संवर्ग के करीब 70 हजार कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए पदों में बदलाव किया है।सीएम ने मंजूरी दे दी है। अब पदों का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके अलावा कर्मचारियों को नई ग्रेड पे देने की एक अन्य फाइल वित्त विभाग से सीएम को भेजी है। सरकार इस पर भी जल्द निर्णय ले सकती है।


कनिष्ठ सहायक के पद भी बढ़े

पदनाम स्वीकृत---------पद----------संशोधित

संस्थापन अधिकारी----684-------------888

प्रशासनिक अधिकारी---2050---------2734

अति.प्रशा. अधिकारी --5469--------6153

सहा.प्रशा. अधिकारी---11622-------11622

वरिष्ठ सहायक------16407----------16407

कनिष्ठ सहायक-----32130----------30558


लंबे समय से थी मांग

मंत्रालयिक क​र्मचारियों की मांग थी कि उन्हें भी सचिवालय कैडर के समकक्ष पदोन्नति दी जाए। वसुंधरा सरकार में महापड़ाव भी किया था। चुनावों पर इसका असर भी दिखा था। कर्मचारियों के स्वीकृत पदों का पुनर्गठन करते हुए सरकार ने संस्थापन अधिकारी के 204, प्रशासनिक अधिकारियों के 684, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के 684 पद बढ़ाए हैं। वहीं कनिष्ठ सहायक के 1572 पद घटाए हैं। हालांकि पदों की टोटल स्ट्रैंथ 68,362 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें