7th pay commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों का 4% बढ़ा DA, नवरात्रि में मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान
DA Hike: नवरात्रि में केन्द्र सरकार ने करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की डीए की नई दर 46% हो गई है। यह बीते 1 जुलाई से प्रभावी होगा। आपको बता दें कि पहली छमाही में केंद्रीय कर्मचारियों को 42% की दर से डीए मिल रहा था। सरकार के नए फैसले से 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इसमें 60 लाख से ज्यादा पेंशनर्स भी शामिल हैं।
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो अभी 42% डीए के आधार पर 7,560 रुपये का मासिक भत्ता मिल रहा होगा। इसमें 4% बढ़ोतरी पर डीए की नई दर 46% हो जाएगी। ऐसे में कर्मचारी का मासिक भत्ता बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा। मासिक आधार पर भत्ते में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
एरियर भी मिलेगा
डीए पर सरकार की नई मंजूरी 1 जुलाई से प्रभावित होगी। ऐसे में कर्मचारियों की आगामी सैलरी में जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर यानी कुल 4 महीने का भत्ता जुड़ जाएगा। इस तरह 18000 रुपये बेसिक-पे वाले केंद्रीय कर्मचारी की अक्टूबर की सैलरी में 2,880 रुपये का भत्ता आएगा।
56,900 रुपये के बेसिक सैलरी पर
56,900 रुपये के बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के लिए 42% पर वर्तमान डीए उनकी मासिक कमाई में 23,898 रुपये जोड़ता है। डीए में 46% की बढ़ोतरी के बाद यह मासिक भत्ता 26,174 रुपये तक हो जाएगा। इस हाई बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को भी 4 महीने का भत्ता मिलेगा। इस तरह के कर्मचारी को अक्टूबर की सैलरी में कुल 4 महीने का भत्ता 9,104 रुपये मिलेगा।
क्या होता है डीए?
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों का ख्याल रखते हुए हर 6 महीने में एक बार महंगाई भत्ता (डीए) की समीक्षा करती है। सरकारी अपने कर्मचारियों को यह भत्ता देश में बढ़ती महंगाई का सामना करने के लिए देती है। केंद्र सरकार के तर्ज पर राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को डीए देती हैं। आपको बता दें कि सरकार डीए की गणना हमेशा कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आधार पर करती है।डीए कैलकुलेट करने के लिए सरकार इस फॉर्मूला का इस्तेमाल करती है: [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत - 115.76)/115.76]×100
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें