Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

इस सत्र में जिले को मिले 902 शिक्षक, इनमें 57 पीटीआई, फिर भी व्याख्याताओं की कमी



 इस सत्र में जिले को मिले 902 शिक्षक, इनमें 57 पीटीआई, फिर भी व्याख्याताओं की कमी

जिले में पदस्थापन के बाद सरकारी विद्यालयों में 902 शिक्षक लगाए जा चुके हैं। लेकिन अभी भी स्कूलों में रिक्त पद होने से विद्यार्थियों को परेशानी आ रही है। अब विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लग जाने के कारण से शिक्षकों के रिक्त पदों को भरना मुश्किल हो गया है। जिसके चलते इन स्कूलों में दिसंबर या उसके बाद ही नए शिक्षक मिल पाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग पूरी होने के बाद जिले के विद्यालयों में 826 शिक्षक लग चुके हैं। इनमें एल-1 व एल-2 शिक्षक शामिल हैं। नया सत्र शुरू होने के बाद शिक्षा विभाग तीन बार काउंसलिंग कर चुका है। जिले के स्कूलों पीटीआई और लैब सहायक के साथ लाइब्रेरियन भी लगे हैं। इनके अलावा जिले के महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूलों में भी 120 शिक्षकों के पद भरे गए हैं। लेकिन उनमें 50 फीसदी पद ही भरे गए हैं ।  


एक्सप्लेनर : 826 प्रारंभिक और 76 शिक्षक लगे माध्यमिक शिक्षा में

शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को लेकर प्रारंभिक शिक्षा विभाग तीन बार काउंसलिंग कर चुका है। जिले में दो बार हुई काउंसलिंग में 826 शिक्षक नए लगे हैं। इनमें लेवल एक के 311 और लेवल दो के 515 शिक्षक पदस्थापित हुए हैं। इसी तरह से माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 76 शिक्षकों का पदस्थापन किया गया है। जिले के 57 स्कूलों में 57 शारीरिक शिक्षक लगे हैं। वहीं दो लैब सहायक भी लगाए जा चुके हैं। इनके अलावा पुस्तकालयों को लेकर 17 लाइब्रेरियन भी मिले हैं। इसके बाद भी वरिष्ठ शिक्षक व व्याख्याता के रिक्त पद अभी पूरे नहीं भरे जा सके हैं


57 विशेष शिक्षक अलग से मिले, ज्वाइन 14 ने ही किया

जिले के स्कूलों में इन 902 शिक्षकों के अलावा 57 विशेष शिक्षक भी अलग से मिले हैं, लेकिन इनमें से अभी 14 ने ही ज्वाइन किया है। जिले में पदस्थापित किए गए इन विशेष शिक्षकों में दूसरे राज्यों से डिग्री करने वाले शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन नहीं हो पाने के कारण उनको विद्यालयों में ज्वाइन नहीं कराया गया है। अब टीम भेजकर उनका सत्यापन कराया जा रहा है। जिले के महात्मा गांधी स्कूलों में अब भी 50% से ज्यादा पद रिक्त इसी तरह से जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पद भरने को लेकर परेशानी आ रही है। जिले के महात्मा गांधी स्कूलों में 50 फीसदी रिक्त पद अभी भी भरने हैं। जिले में महात्मा गांधी स्कूलों में 232 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनमें 114 शिक्षक लगाए जा चुके हैं। लेकिन अभी भी 118 पद रिक्त हैं। वहीं महात्मा गांधी विद्यालयों से अधिशेष हुए शिक्षकों को भी शिक्षा विभाग ने निकटतम विद्यालयों में लगाने के निर्देश दिए थे। इनमें लेवल एक व लेवल दो के शिक्षकों को उसी ब्लॉक या नजदीकी विद्यालय में पद रिक्त पर अस्थाई तौर पर लगाया है। लेकिन इन अधिशेष शिक्षकों के समायोजन व वेतन को लेकर कोई निर्देश नहीं आया है। 


जिले में दो काउंसलिंग में 826 एल-1 व एल-2 शिक्षक लगा दिए हैं। इनके अलावा 57 पीटीआई और 17 पुस्तकालय शिक्षक भी लग चुके हैं। महात्मा गांधी स्कूलों में 114 शिक्षक आ गए हैं।-मनोज कुमार ढाका, डीईओ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें