Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 4 अक्तूबर 2023

जल्द जारी होंगी सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की तिथियां



 जल्द जारी होंगी सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा की तिथियां

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 की तिथियां जल्द जारी होंगी। संभागीय और विभिन्न जिला मुख्यालयों पर होने वाली परीक्षा के लिए इस बार 2 लाख 1 हजार 136 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। कॉलेज शिक्षा विभाग में 48 विषयों में 1913 लेक्चरर (सहायक आचार्य) पदों की भर्ती होगी। आयोग ने बीती 31 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भरवाए थे। साथ ही सितंबर के शुरुआत तक प्रविष्ठियों में संशोधन का अवसर दिया गया। आयोग विषयवार सिलेबस भी जारी कर चुका है। अभ्यर्थियों को सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम का इंतजार है। साल 2021 में हुई सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा करीब 14 दिन चली थी। इस बार विषय और अभ्यर्थी ज्यादा हैं। इसके चलते परीक्षा के लिए 15 से 20 दिन लग सकते हैं।


विषय और पद (आयोग के अनुसार)

बॉटनी-70, केमिस्ट्री-81, गणित-53, फिजिक्स-60, जूलॉजी-64, एबीएसटी-86 बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन-71 ईएएफएम-70, जियोलॉजी-6, लॉ-25, इकोनॉमिक्स-103, अंग्रेजी-153, भूगोल-150, हिंदी-214, इतिहास-177, सोशियोलॉजी-80, फिलॉसोफी-11, राजनीति विज्ञान-181, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन-45, संस्कृत-76, उर्दू-24, पंजाबी-1, लाइब्रेरी साइंस-1, साइकोलॉजी-10, राजस्थानी-6, सिंधी-3, जैनोलॉजी-1, गारमेंट प्रॉडक्शन-1, मिलिट्री साइंस-1, आर्ट हिस्ट्री-2, म्यूजियोलॉजी-2, ड्राईंग-पेंटिंग-35, म्यूजकिल वोकल-12, इंस्ट्रूमेंट-4, एप्लाइड आर्ट-5, पेंटिंग-5, स्कल्पचर-4, तबला-2, वायलेन-2, एग्रीकल्चर एंटेमोलॉजी-1, एनिमल हस्बेंड्री-2, एग्रोनॉमी-3, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स-1, इंजीनियरिंग-1, हॉर्टीकल्चर-3, लाइव स्टॉक-1, प्लांट पैथेलॉजी-2 और सॉइल साइंस-2



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें