शिक्षा व शिक्षकों के मुद्दों पर किया चिंतन-मनन
सीकर. राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ का दो दिवसीय शिक्षक सम्मेलन मीना छात्रावास में शुरू हुआ। बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुए सम्मेलन की अध्यक्षता संघ जिलाध्यक्ष बाबूलाल मीणा ने की। मुख्य अतिथि डा. राजेश मीणा और विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रतिनिधि सीआर मेहरा, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष कमलेश भारती और कैलाश चंद मीणा रहे।
इस दौरान शिक्षा व शिक्षकों के हितों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ नवनियुक्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिला संयोजक जगदीश माहिच, कोषाध्यक्ष रमाकांत मोरवाल, ताराचंद गुरावा, शिव भगवान, राजकुमार, कैलाश चंद्र, राजेन्द्र मीणा, मनेष महरिया, अरविंद महरिया, मनीष मीना, ऋचा मेहरा सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
फतेहकरण को फिर जिलाध्यक्ष चुना
समायोजित शिक्षाकर्मी संघ का शैक्षिक सम्मेलन बद्रीदास बिदावतजी का उमावि में हुआ। शिक्षकों ने शैक्षिक नवाचारों से विद्यार्थियों व समुदाय को होने वाले लाभों व इनमें गुणवत्तापूर्वक सुधार पर सुझाव दिए। समायोजित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन देने संबंधी याचिका पर भी चर्चा के साथ पदोन्नति व शहरी क्षेत्र में स्थानांतरण पर रोक सरीखे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए फतेहकरण को फिर जिलाध्यक्ष चुना गया। बाबूलाल शर्मा उपाध्यक्ष, श्यामबिहारी मिश्रा संगठन महामंत्री, शाकिरहुसैन शेख संगठन महासचिव, अब्दुल मजीद सचिव तथा अबरार अहमद संयोजक नियुक्त किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें