शैक्षिक सम्मेलन का आगाज, गैर शैक्षणिक काम से मुक्ति का मुद्दा छाया
‘हम शिक्षक-हमें पढ़ाने दो’ थीम पर सियाराम-लोकतांत्रिक का सम्मेलन
शिक्षक संघ सियाराम (लोकतांत्रिक) का जिला शैक्षिक सम्मेलन महात्मा गांधी पुलिस लाइन विद्यालय में प्रारंभ हुआ। सम्मेलन में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने के लिए सम्मेलन की थीम द्महम शिक्षक-हमें पढ़ाने दोद्य रखी गई। प्रदेशाध्यक्ष बृजेंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं सहायक निदेशक भागचंद मंडरावलिया की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। विशिष्ट अतिथि रेवत सिंह राठौड़, अतीक अहमद, प्रदीप श्रीवास्तव, अनुपम माथुर, महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष रमेश आचार्य, राजेश दुबे व मनोज वैष्णव रहे। जिला मंत्री प्रदीप अरजानी ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। आचार्य ने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से विशेष कर बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाए जिससे सरकारी स्कूलों के बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं हो। संरक्षक राठौड़ ने कहा कि राजनीतिक दलों को घोषणा पत्र में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति की बात को शामिल करना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता अनुपम माथुर ने शिक्षकों के रिक्त पद भरने, पदोन्नति की मांग उठाई। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि सियाराम लोकतांत्रिक धरातल पर रहकर शिक्षकों की मांगों व समस्याओं के लिए तुरंत प्रभावी तरीके से कार्य करता है। ब्यावर जिलाध्यक्ष शम्भू दयाल शर्मा, दिलीप चावला ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष माकनलाल माली ने आभार जताया। संचालन उप प्रधानाचार्य निधि चौरसिया व गोविंद नारायण जोशी ने किया।
अजमेर. राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ। मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त सी. आर. मीना ने कहा कि पद विशेष को अधिक दायित्व देने के पीछे उस कार्य में अधिक से अधिक शुद्धता प्रतिशत है। इस पर शिक्षकों को गौरवान्वित होना चाहिए। मुख्य वक्ता राजेंद्र लालवानी ने कहा कि भारतवर्ष की संस्कृति को विदेशियों ने मिटाने की कोशिश की, लेकिन प्रबल भारतीय संस्कृति का कुछ भी न बिगाड़ सके। विशिष्ट अतिथि एवं पर्यवेक्षक सुषमा बिश्नोई ने महिलाओं को हार्ट एवं मस्तिष्क की तरह अनवरत कार्य वाहिका बताया। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ संरक्षक महावीर प्रसाद वर्मा ने संगठन की रीति-नीति पर प्रकाश डाला। जिला मंत्री चेतन प्रकाश जिंदागल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संगठन मंत्री दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण दिया। जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने आभार जताया। संचालन वर्तिका शर्मा ने किया। कार्यक्रम में महेश शर्मा, रेखा बघेल, राम कुवर, नसीर काठात, रोहिताश सारस्वत, चंद्रशेखर शर्मा, विष्णु सिंह राठौड़, ताराचंद प्रजापति, अर्जुन खींची, उषा जोशी, भूपेंद्र, सुभाष शर्मा, राजश्री, शालिनी निगम, वंदना आदि मौजूद रहे।
रेसा के सम्मेलन में वीणा अग्रावत बनी जिलाध्यक्ष
राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद जिला इकाई का जिला अधिवेशन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में हुआ। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। नवीन जिला कार्यकारिणी के चुनाव पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार जाटव एवं चुनाव अधिकारी सहायक निदेशक भागचंद मंडरावलिया की देखरेख में सर्वसम्मति से हुए। भूडोल स्कूल की प्रधानाचार्य वीणा अग्रावत को जिलाध्यक्ष, बुहारू प्रधानाचार्य विशनलाल रेगर को महासचिव, खिरिया प्रधानाचार्य संजय शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। पूर्व जिला अध्यक्ष भारत कुमार सिवासिया एवं पूर्व महासचिव हरिनारायण चौधरी ने पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें