Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

शिक्षकों के हित और समस्याओं पर किया मंथन


 शिक्षकों के हित और समस्याओं पर किया मंथन

परतापुर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का दो दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन प्राथमिक विद्यालय नई आबादी गढ़ी में जिलाध्यक्ष योगेश खांट की अध्यक्षता व विनोद राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ। विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री छगनलाल खांट रहे। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष खांट ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों कि विभिन्न समस्याओं यथा विभिन्न संवर्गों कि वेतन विसंगति, विभिन्न संवर्गों कि लंबित पदोन्नति, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण सहित कई मांगों को ले कर संघर्षरत हैं। सम्मेलन को जिला मंत्री छगनलाल खांट, चम्पालाल बामनिया,मुकेश भट्ट, दिनेश चन्द्र बामनिया, हसमुख जैन, विनोद राठौड़, वजेंग पाटीदार आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर हिम्मत लाल पारगी,मुकेश उपाध्याय, शंभू लाल डामोर, नरेंद्र कुमार भट्ट, प्रभुलाल डामोर, संजय कुमार कटारा आदि उपस्थित थे।


शिक्षक संघ शेखावत ( अजमेर) का सम्मेलन शुरू:-

इसी क्रम में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत (अजमेर) का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन भी शुक्रवार को त्रिपुरा सुन्दरी में जिलाध्यक्ष लालसिंह देवतरा की अध्यक्षता में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि प्रांतीय उप सभाध्यक्ष मणिलाल मालवीया एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश रोत रहे। इस मौके पर मालवीया ने सभी से एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। रोत ने वर्तमान में शिक्षक की भूमिका की जानकारी दी। वरिष्ठ सदस्य मोहनलाल पाटीदार ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की जरूरत बताई। कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर चरपोटा, गढ़ी ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम खराड़ी सहित सदस्यों ने विचार रखे। सम्मेलन में शिक्षा, शिक्षार्थी की दशा और दिशा पर मंथन किया गया। संचालन जिला मंत्री नवनीत दवे ने किया। आभार चंपालाल खांट ने व्यक्त किया।



गनोड़ा. गनोड़ा कस्बे के एलबीएस स्कूल में शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा गनोड़ा का शिक्षक अधिवेशन शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। दो दिवसीय अधिवेशन में बतौर अतिथि बेणेश्वर पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद , उपनिदेशक धर्मेंद्र जोशी, महेंद्र त्रिवेदी, हरि कृष्ण आचार्य, डूंगरपुर चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर देवराम मेहता, जिला अध्यक्ष दिनेश मईड़ा, ऋषिन चौबिसा, महामंत्री राजेंद्र सेवक, उप शाखा गनोड़ा अध्यक्ष शशिकांत सेवक, महामंत्री महेंद्र सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज ने भी शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गुरुकुल पद्धति के दौरान शिष्य यदि कोई गलती करता या उसमें कोई कमी रहती तो गुरुजी उसे उजागर नहीं करते थे। अधिवेशन की तैयारिंया शशिकांत सेवक, महेंद्र सिंह सोलंकी, रघुवीर सिंह चौहान, गोकुल नायक, करण सिंह चुंडावत, चंद्रवीर सिंह पवार आदि ने तैयारियां की। अधिवेशन का समापन आज होगा।


जिला अधिवेशन का शुभारंभ

आनंदपुरी. राज- शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ बांसवाड़ा का जिला अधिवेशन अर्हन्त पब्लिक स्कूल अरथूना में जिलाअध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल डामोर,विशिष्ट अतिथि हितेश कटारा, अरविन्द खाट,मंजुला यादव रहे। मंचासीन अतिथियों का स्वागत श्रवण कुमार अहारी ने पगड़ी, शाल व माला पहनाकर किया गया।सम्मेलन में अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान विभिन्न समस्याओं के निवारण के बारे में चर्चा की गई। द्वितीय सत्र में वार्ताकार रमणलाल डामोर ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। आभार धनपाल बामनिया ने व्यक्त किया।



पानेरी अध्यक्ष, मालोत जिला मंत्री बने

बांसवाड़ा. शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के जिला अधिवेशन में शुक्रवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी, जिला मंत्री अचल मालोत, उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह व नरेश उपाध्याय, महिला उपाध्यक्ष अमिता रानी, सीमा चौधरी, सह सचिव सुनील कश्यप, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गरासिया, प्रान्तीय प्रतिनिधि वीरेन्द्रसिंह राठौड़ व अनिल शर्मा, महिला प्रतिनिधि लक्ष्मी डामोर व रीना डोडियार, सभाध्यक्ष नरेन्द्र पण्डित व धुलिया हुवोर, मीडिया प्रभारी नितेश पण्डया को बनाया गया। प्रत्येक ब्लॉक से प्रतिनिधि मनोनीत किये गए। आरम्भ में शारीरिक शिक्षा के उन्नयन एवं जिले में खेलों के विकास पर वार्ताएं दी गई। उदघाटन सत्र की अध्यक्षता नरेन्द्र पण्डित ने की। मुख्य अतिथि धुलिया हुवोर रहे। स्वागत राजेन्द्र व्यास, अजय उदैनिया, भेरुलाल मकवाना, ओमप्रकाश मील, रोहित परमार ने किया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान के लिए कार्य योजना तैयार की गई। खेलकूद प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की गई। संचालन राजेन्द्र गरासिया ने किया। आभार वीरेन्द्रसिंह राठौड़ ने व्यक्त किया।


जिला स्तरीय शिक्षक अधिवेशन संपन्न

बागीदौरा. कस्बे के सीनियर स्कूल के सभा कक्ष में राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक (रेसला) संघ का जिला स्तरीय शिक्षक अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि मनोज जोशी पीईईओ बागीदौरा, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष राकेश पटेल, शोभा प्रणामी, सभाध्यक्ष नरेश गरासिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक विनोद निनामा प्रधानाचार्य ने की। अधिवेशन में रेसलियन में लंबित प्रधानाचार्य डीपीसी और गत वर्षों से बकाया व्याख्याताओं की पदोन्नति नहीं होने से व्याख्याताओं के पद रिक्त होने बाधित पढ़ाई पर चिंता जाहिर करते हुए सभी लंबित मांगों त्वरित कार्यवाई से पूर्ण करवाने का पूर्ण प्रयास करने सहित व्याख्याताओं के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई । पदाधिकारियों ने कहा कि निदेशालयों से सम्बन्धित किसी भी कार्य के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहेंगे । मुख्य वक्ता मनोज जोशी ने कहा कि शिक्षकों से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण करवाने तथा अपने कर्तव्य का निर्वहन करने, शिक्षा में नैतिकता का जुड़ाव हो एवं शिक्षा संस्कारयुक्त होनी चाहिए। कार्यक्रम में सभी ब्लॉक अध्यक्षों और आगामी माह में होने वाले सेवानिवृत प्राध्यापकों का पगड़ी और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। स्वागत भाषण ब्लॉक अध्यक्ष संदीप तलाटी ने दिया। संचालन जिला महामंत्री राकेश पारगी ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें