मध्यावधि अवकाश की तिथियों में परिवर्तन करने बाबत।
विषय:- मध्यावधि अवकाश की तिथियों में परिवर्तन करने बाबत।
महोदय,
सादर निवेदन है कि शिविरा पंचांग के अनुसार माह नवंबर में 07-11-2023 से 19-11- 2023 तक मध्यावधि अवकाश घोषित है। दीपावली महापर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इस मध्यावधि अवकाश में दीपावली के बाद में सात दिवस का अवकाश रखा गया है, जिसका कोई ओचित्य नहीं है। दीपावली से पूर्व अवकाश के दिनों की अधिकता होने से सभी के लिए उपयोगी रहेगा।
25 नवंबर को राज्य में विधानसभा के आम चुनाव घोषित है, अतः दीपावली के तुरंत बाद का समय चुनाव के प्रशिक्षण एवं अन्य तैयारी हेतु महत्वपूर्ण समय रहेगा। राज्य के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में लगभग 50% शिक्षक महिलाएं हैं, इनके लिए दीपावली से पूर्व ही इन अवकाश की उपयोगिता अधिक सार्थक रहेगी। साथ ही अधिकांश विद्यार्थी भी दीपावली पर अपने घरों की साफ-सफाई व अन्य कार्यों में अभिभावकों का अपेक्षित सहयोग कर सकेंगे।
अतः आपसे सादर अनुरोध है कि विद्यार्थियों व शिक्षकों के हित में मध्यावधि अवकाश की तिथियों में बदलाव कर इन्हें 02-11-2023 से 15-11-2023 तक करवाने के आदेश जारी करने का कष्ट करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें