Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2023

शिक्षा विभाग की पहल: राज्य स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

 

शिक्षा विभाग की पहल: राज्य स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

जयपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्कूल के विद्यार्थियों के लिए व्यक्त की गई कला एकीकृत अधिगम की सोच के अनुरूप दो दिवसीय राज्य स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन एनसीईआरटी, नई दिल्ली और जनसंख्या शिक्षा प्रायोजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर में हुआ। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा शासन सचिव नवीन जैन ने वर्चुअली जुड़कर प्रतिभागी विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। शासन सचिव ने कहा कि रोल प्ले एवं लोक नृत्य ऐसी गतिविधियां हैं, जिनके माध्यम से विद्यालय का वातावरण रुचिपूर्ण एवं आकर्षकवन सकता है। चूंकि स्कूली शिक्षा में शिक्षक की भूमिका सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होती है। अतः शिक्षकों को सांस्कृतिक गतिविधियों के समावेश से अपने शिक्षण अधिगम को रुचिपूर्ण एवं आकर्षक बनाने का प्रयास करना चाहिए। यह ड्रॉप आउट की समस्या के निराकरण के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।


13 टीमों के 103 विद्यार्थियों की दिखी प्रतिभाः कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से आई कुल 13 टीमों के 103 विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य मादक पदार्थों एवं सोशल मीडिया के दुष्परिणाम जैसे विषयों पर रोल प्ले प्रस्तुत किए। इनके साथ कुल 26 दल प्रभारी भी उपस्थित थे । रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उदयपुर टीम (गंगा कुमारी बुम्बरिया, अंजलि बुम्बरिया, हिमांशी मेघवाल, काजल  सोल्विया प्रिया मेघवाल ) ने, द्वितीय स्थान राजसमंद टीम (नंदिनी वर्मा, सुहानी सेन, विद्या गायरी, लक्षिता कुमावत, भव्य चुण्डावत ) ने तथा तृतीय स्थान श्री गंगानगर टीम (भानु प्रिया, झलक, साक्षी, आर्ची, चाहत) ने प्राप्त किया।


मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यक्रम

जयपुर। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में मानसिक स्वास्थ्य पर सात दिवसीय कार्यक्रम में गुरुवार को बेटियों की सुरक्षा पर चर्चा हुई। राजस्थान विश्वविद्यालय के एचआरडीसी उप निदेशक डॉ. चंद्रानी सेन, डॉ. शुचि चौधरी, डॉ. लीना कुमारी, आयुषी सोरल, प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल सहित अन्य ने विचार व्यक्त किए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें