Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 9 अक्तूबर 2023

स्कूलों में आए दिन छुट्टियां रद्द होने से शिक्षक नाराज


 स्कूलों में आए दिन छुट्टियां रद्द होने से शिक्षक नाराज

लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने छुट्टियां रद्द करने व अवकाश में भी विद्यालय खोलने को लेकर नाराजगी जाहिर कर मुख्यमंत्री से इस पर रोक लगाने की मांग की है।प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी सार्वजनिक अवकाश व रविवार को भी किसी न किसी आधार पर विद्यालय खोलने के आदेश जारी कर रहे हैं। 


हाल में 5 जून, 21 जून, 29 जुलाई, 13 अगस्त, 1 अक्तूबर को छुट्टी के बाद भी शिक्षकों को विद्यालय बुलाया गया। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद अधिकारियों ने पर्वों का महत्व जाने बिना ही कई अवकाश रद्द कर दिए। छुट्टी रद्द होने के बाद भी अधिकांश विद्यार्थी विद्यालय नहीं आते, जबकि शिक्षकों को आना पड़ता है। इसलिए शिक्षकों को इसके बदले पांच अर्जित अवकाश दिए जाएं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें