स्कूल आफ्टर स्कूल कार्यक्रम के समय में आंशिक परिवर्तन, अब सांय पांच बजे से शुरू होगा
बीकानेर . स्कूल आफ्टर स्कूल कार्यक्रम के समय में अब थोड़ा परिवर्तन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों का शीतकालीन समय सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक होने से स्कूल आफ्टर स्कूल कार्यक्रम का समय शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक का निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रीष्मकालीन समय में इस कार्यक्रम का समय सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक निर्धारित था। यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग तथा मिशन ज्ञान के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी के लिए ई कक्षा यू ट्यूब चैनल के माध्यम से सोमवार से शुक्रवार तक संचालित किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें