Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 9 अक्तूबर 2023

सरकार को पेंशन राशि बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा

 


सरकार को पेंशन राशि बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा

नई दिल्ली, एजेंसी। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाली सुनिश्चित पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने का अनुरोध सरकार से किया है। इसका प्रस्ताव भी भेजा गया है। प्राधिकरण का कहना है कि योजना के तहत दी जाने वाली राशि संभावित नए सदस्यों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त नहीं है।


 अटल पेंशन योजना अंशदान वाली योजना है, जिसका मकसद असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था बनाना है। योजना के तहत अंशदान करने वाले सदस्यों को 60 साल की उम्र पर 1000 रुपये से 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी। बताया जा रहा है कि पीएफआरडीए ने सरकार को पेंशन राशि की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। उसका कहना है कि गारंटी वाली पेंशन के मामले में सरकार को बजट प्रस्ताव करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें