Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखाओं ने बनाए अपने ‘नेता’


 राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखाओं ने बनाए अपने ‘नेता’

डूंगरपुर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा झौंथरी के चुनाव रविवार को राउमावि पोहरी पटेलान में हुए। इसमें पोपटलाल कटारा लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष तथा महेंद्रकुमार डामोर दूसरी बार मंत्री बने। चुनाव अधिकारी राजेंद्रकुमार मीणा एवं अरविंदकुमार अहारी ने बताया कि ब्लॉक कार्यकारिणी में महिला मंत्री रमीला रोत, सभाध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, उपसभा अध्यक्ष उदयलाल आमलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरजी रोत, महिला उपाध्यक्ष अंजलि पंड्या, कोषाध्यक्ष जीवराम डामोर, वरिष्ठ अध्यापक सदस्य कालूराम मनात, महिला शिक्षक चेतना डेंडोर, विद्यालय सहायक गोपाल डामोर, उपाध्यक्ष रमेशचंद्र गरासिया, पूर्व मंत्री धर्मेंद्र वर्मा को मनोनीत किया। इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक दिनेश पंड्या और मुकेशकुमार डामोर, नानूलाल रावल, नितिन लोहार, जीवराज रोत, महेंद्र मालीवाड़, कल्पना मीणा, कैलाश बरंडा, योगेश पाटीदार, विष्णु पाटीदार, जगदीश पाटीदार, अजय मीणा आदि उपस्थित रहे।


साबला. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा साबला की कार्यकारिणी के चुनाव महात्मा गांधी उमावि साबला में हुए। चुनाव के पर्यवेक्षक सुदर्शनसिंह चौहान व निर्वाचन अधिकारी देवानंद उपाध्याय तथा उज्ज्वल सिंह शक्तावत थे। निर्विरोध कार्यकारिणी में उपशाखा अध्यक्ष विनोद चौबीसा, मंत्री नारायणलाल मीणा, सभाध्यक्ष केशवलाल मीणा, उपसभाध्यक्ष डायालाल मीणा, किशनलाल रेगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालजी मीणा, उपाध्यक्ष पुरुष सूरजमल मीणा, महिला मंत्री आशा साद, महिला उपाध्यक्ष करुणा जैन, कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन, अध्यापक प्रतिनिधि प्रकाशचंद्र मीणा, पंचायत समिति शिक्षक धुलीराम गोदावत, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि दिनेश चंद्र बुनकर, सेवानिवृत शिक्षक प्रतिनिधि भंवर सिंह चौहान सहित पांच प्रतिनिधि एवं 21 जिला महासमिति सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CLOSE ADVERTISEMENT