आधा सत्र बीता विद्यार्थियों को अभी तक नहीं मिली निशुल्क पाठयपुस्तकें इधर, सैकड़ों शिक्षकों को नहीं मिला सितंबर माह का वेतन
उदयपुर. उदयपुर जिले के इस सत्र में नव क्रमोन्नत एवं हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम के बने महात्मा गांधी विधालय के सैकड़ों बालकों को अभी तक ना तो निशुल्क पाठ्यपुस्तकें और ना ही वर्क बुक उपलब्ध हो पाई हैं। जबकि विद्यालय का लगभग आधा सत्र बीतने को आया है। साथ ही जिले के सैकड़ों पीडी मद के प्रारम्भिक शिक्षा में कार्यरत, उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत एवं हिंदी से अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी बने विद्यालयों के अधिशेष और संविदा पर लगे इन सैकड़ों शिक्षकों को सितम्बर माह का वेतन भुगतान भी नहीं हो पाया है।
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान व जिला अध्यक्ष सतीश जैन ने बताया कि इस माह के वेतन बिल की 20 अक्टूबर तक ऑटो प्रोसेस प्रक्रिया होनी है, परंतु अधिकारियों की ओर से इन सभी शिक्षकों के वेतन के बारे में कोई निर्णय नहीं लेने एवं आदेश जारी नहीं करने के कारण इन शिक्षकों को सितम्बर माह के बकाया वेतन के साथ अक्टूबर माह का वेतन भी आगामी माह में दीपावली के त्योहार से पहले शायद ही मिल पाएगा। इस संबंध में शिक्षा अधिकारियों से निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं वर्क बुक से वंचित बालकों को यह शीघ्र उपलब्ध कराने तथा शिक्षकों का बकाया वेतन सहित इस माह के वेतन के लिए समय रहते कार्रवाई करने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें