Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 14 अक्तूबर 2023

‘शिक्षक कक्षा शिक्षण में नवाचारों का करें अधिक उपयोग’ राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ का शैक्षिक अधिवेशन

 


‘शिक्षक कक्षा शिक्षण में नवाचारों का करें अधिक उपयोग’ राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ का शैक्षिक अधिवेशन

धौलपुर. राजस्थान शिक्षक एंव पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन जैन सेवा सदन में हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा उपनिदेशक मुकेश कुमार गर्ग रहे। समारोह की अध्यक्षता पीजी कॉलेज प्राचार्य हरिओम शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अंजलि सिंह, संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा, कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला संयोजक यदुवीर सिंह गुर्जर, शिक्षाविद् सर्वेश कुमारी अग्रवाल, राकेश दीक्षित, राजवीर क्रांति तथा वरिष्ठ कवि मनोज कुमार बेचैन मौजूद रहे। मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा उपनिदेशक गर्ग ने कहा कि शिक्षक शिक्षा में नवाचारों को शामिल करते हुए विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य के साथ संस्कार विकसित करने का प्रयास करें। 


उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से जिले के शिक्षकों ने कड़ी मेहनत कर सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ोतरी, स्कूलों के भौतिक स्वरूप में बदलाव कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर निजी स्कूलों को भी पीछे धकेल दिया है जो शिक्षा के लिए सुखद पहल है। प्राचार्य शर्मा ने कहा कि कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज एंव देश का विकास सम्भव नहीं है। शिक्षक उस दीपक के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है। वर्तमान समय में शिक्षकों समक्ष कई प्रकार की चुनौतियां हैं जिनको स्वीकारते हुए उन्हें स्कूली शिक्षा में श्रेष्ठ कार्य कर राष्ट्र निर्माता की भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। प्रदेश महामंत्री शर्मा ने शिक्षकों को कक्षा शिक्षण से दूर करने तथा लगातार विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य लिए जाने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि शिक्षकों को केवल शिक्षक ही रहने दिया जाए। विशिष्ट अतिथि ङ्क्षसह ने भी संबोधित किया। समारोह की शुरुआत में संघ के जिलाध्यक्ष हरीसिंह गुर्जर, सभाध्यक्ष सुरेंद्र रावत, जिला मंत्री चंद्रशेखर शर्मा, उपाध्यक्ष केदार सिंह बघेल, अवधेश सारस्वत, कोषाध्यक्ष देवेंद्र त्यागी, समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन अनिल मिश्रा ने किया।


उधर, राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद उप प्राचार्य जिला शाखा धौलपुर का दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा में शुक्रवार शुरू हुआ। अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने की। मुख्य अतिथि एडीएम बालकृष्ण तिवारी, विशिष्ट अतिथि महेश कुमार मंगल जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, दामोदर लाल मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पप्पू सिंह अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रहे। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार कोठारी ने संगठन की गतिविधियों बताई। संगठन के महामंत्री ओमवीर शर्मा ने संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन पढकऱ सुनाया। अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी की ओर से अल्ताफ अहमद उपप्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरमथुरा को बाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष, राजकुमारी गुप्ता को जिला महिला मंत्री एवं अंजना जैन को वरिष्ठ जिला महिला उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत उप्राचार्य मनोज कुमार भट्ट और देवेंद्र कुमार शर्मा का एडीएम ने शॉल ओढ़ा और संगठन के पदाधिकारियों ने साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें