Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 14 अक्तूबर 2023

शिक्षक सम्मेलन में खाली पड़ी रही कुर्सियां,अधिकांश शिक्षक विधानसभा के चुनाव प्रशिक्षण में व्यस्त


 शिक्षक सम्मेलन में खाली पड़ी रही कुर्सियां,अधिकांश शिक्षक विधानसभा के चुनाव प्रशिक्षण में व्यस्त


शहर की चार स्कूलों में चल रहा विधानसभा चुनाव प्रशिक्षण

जोधपुर. विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी के लिए जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण व फलोदी तीनों जिलों का संयुक्त रूप से चुनावी प्रशिक्षण शहर के चार विद्यालयों में चल रहा है, जिसमें मास्टर ट्रेनर सहित हजारों प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। एक ओर शिक्षकों का चुनावी प्रशिक्षण 9 अक्टूबर से लगातार चल रहा है, वहीं दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन भी शुक्रवार से शुरू हुआ।


इससे शिक्षकों के चुनावी प्रशिक्षण में भाग लेने से शिक्षक सम्मेलन में कुर्सियां खाली नजर आई। शिक्षकों के लिए शिक्षक सम्मेलन में जाने की बजाय प्रशिक्षण में भाग लेना ज्यादा जरूरी है। इसके अलावा डाक मतदान, कार्मिक शाखा, स्वीप व अन्य कई चुनावी कार्यों में भी कई शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इससे शैक्षिक सम्मेलन औपचारिकता बन कर रह गया है।


इन स्कूलों में चल रहा प्रशिक्षण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में 51 मास्टर ट्रेनर व 800 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। वहीं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर चिल्का में भी 51 मास्टर ट्रेनर व 800 प्रशिक्षणार्थी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा में 36 मास्टर ट्रेनर व 600 प्रशिक्षणार्थी व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर में 36 मास्टर ट्रेनर व 600 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं।


औपचारिकता मात्र रह गया सम्मेलन

शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों की समूह में परिचर्चा और शिक्षा के विभिन्न पहलुओं, योजनाओं, समस्याओं के निदान के लिए आपसी विचार विमर्श होता है। लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के प्रशिक्षण में शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने व देने के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना पड़ रहा है। ऐसे में शिक्षक सम्मेलन मात्र औपचारिकता बन कर रह गया हैं-नवीन देवड़ा, जिलाध्यक्ष, रेसला, जोधपुर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें