Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 4 अक्तूबर 2023

विद्याधर नगर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का मामला मॉडल स्कूल की घोषणा कर गए सीएम, चार माह बाद भी शिक्षक मिले न बजट

 विद्याधर नगर स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का मामला मॉडल स्कूल की घोषणा कर गए सीएम, चार माह बाद भी शिक्षक मिले न बजट


जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल विद्याधर नगर को मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा तो कर दी, लेकिन स्कूल की दुर्दशा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। घोषणा के चार माह बाद भी स्कूल में न तो शिक्षकों की नियुक्ति की गई है न ही कक्षाओं का निर्माण करवाया गया है।


दरअसल, मुख्यमंत्री ने 6 जून 2023 को स्कूल का दौरा किया था। इसके बाद स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई। इसके तहत कला संकाय में अतिरिक्त विषय सहित राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, चित्रकला, गृहविज्ञान, हिंदी ऐच्छिक, वाणिज्य संकाय में लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, गणित, अर्थशास्त्र आदि खोलने की घोषणा की। साथ ही इस विद्यालय में छात्र संख्या और अभिभावकों के प्रवेश के प्रति आकर्षण को देखते हुए 17 कक्षा-कक्षा और पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं के निर्माण की भी घोषणा की। इस पर वित्त विभाग की ओर से विषय अध्यापकों के लिए 28 पदों की स्वीकृति जारी की गई। लेकिन कक्षा कक्ष और प्रयोगशालाओं के निर्माण के लिए वित्त विभाग ने आज तक स्वीकृति जारी नहीं की है ।


प्रवेश के लिए लगती कतार: राजस्थान में यह ऐसा अंग्रेजी माध्यम स्कूल है जहां हर साल रिक्त सीटों के लिए हजारों की संख्या में प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं। आवेदन के लिए कतार लगती है। लेकिन स्कूल के हालात देखें तो कक्षा 1 से 8 तक गत तीन सत्रों से लगातार शिक्षकों की कमी चल रही है। अब कक्षा 11वीं में राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, लेखाशास्त्र व्यवसाय अध्ययन, गणित को पढ़ाने के लिए भी अध्यापक नहीं हैं।


सीएम की घोषणा के बाद शिक्षा निदेशालय की ओर से विद्यालय में सत्र 2023-24 से कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों में प्रवेश देने के आदेश जारी कर दिए गए। इसके बाद सत्र 2023-24 में प्रवेश लेकर वर्तमान में कक्षा 11वीं में 250 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय में नर्सरी बाल वाटिका से लेकर कक्षा 12वीं के कुल 29 सेक्शन में लगभग 1100 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन छात्रों की संख्या तो स्कूल में बढ़ गई लेकिन सुविधाएं नहीं मिली हैं।


मुख्यमंत्री की ओर से मॉडल स्कूल की घोषणा की गई थी। इसके लिए जो शिक्षक और संसाधन हैं उन्हें उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए निदेशालय को भी प्रस्ताव भेजा जाएगा। राजेन्द्र हंस शर्मा, डीईओ माध्यमिक जयपुर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें