Breaking

US चुनाव नतीजे

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

शालादर्पण पोर्टल पर वेतन व्यवस्था के नवीन मॉडयूल के संबंध में ।

शालादर्पण पोर्टल पर वेतन व्यवस्था के नवीन मॉडयूल के संबंध में ।


 विषय- शालादर्पण पोर्टल पर वेतन व्यवस्था के नवीन मॉडयूल के संबंध में ।

उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों / कार्मिकों की वेतन व्यवस्था (पद न होने के कारण बकाया ) ऑनलाइन निस्तारण करवाने के क्रम में शालादर्पण पोर्टल पर नवीन मॉड्यूल का निर्माण किया जा रहा है, इस हेतु प्रथम चरण पोर्टल पर लाइव किया जा चुका है। नवीन मॉड्यूल में सभी डीडीओ (आहरण वितरण अधिकारियों) को अपने कार्यालय के पे मैनेजर व आईएफएमएस के अनुसार पदों की एंट्री करते हुए, इस वित्तीय वर्ष में उन पदों के विरुद्ध आहरित वेतन की सूचना की प्रविष्टि इस मॉड्यूल ( यूजर मैन्युअल संलग्न) में की जानी है ।


वेतन व्यवस्था के इस नवीन मॉड्यूल के द्वितीय चरण में शिक्षा विभाग के सभी पदों की वेतन व्यवस्था हेतु प्रस्ताव शालादर्पण पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे। अतः द्वितीय चरण का मॉडयूल लाइव होने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें । द्वितीय चरण लाइव होने की सूचना पृथक से दी जाएगी। अतः उपर्युक्तानुसार निर्देशित किया जाता है कि प्रथम चरण की प्रविष्टि आप अपने शालादर्पण लॉगिन पर दिनांक 13.10.2023 तक करवाना सुनिश्चित करें।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें