Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से, 877 स्कूलों के एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे,चुनावों के चलते शिक्षकों की ड्यूटी लगी, इसलिए स्कूलों में अब स्मार्ट क्लास से पढ़ाई शुरू हुई


 

अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से, 877 स्कूलों के एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे,चुनावों के चलते शिक्षकों की ड्यूटी लगी, इसलिए स्कूलों में अब स्मार्ट क्लास से पढ़ाई शुरू हुई

जिले में इस साल शिक्षा विभाग की ओर से दिसंबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकिन अधिकारियों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षा जिला समान परीक्षा की ओर से 11 दिसंबर से शुरू होंगी जो 23 दिसंबर तक चलेंगी। जिले की बात करें तो कक्षा 9वीं से 12वीं के 1 लाख 5 हजार विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे। ख़ास बात यह है कि चुनावों के चलते शिक्षकों की ड्यूटी लगी हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़कर सिलेबस पूरा करवाया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार जिले के 877 स्कूलों के विद्यार्थियों की विद्यार्थी संख्या के आधार पर परीक्षा शुल्क भी प्राप्त हो गया है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में परीक्षा की समय सारिणी जारी हो जाएगी। प्रश्न पत्रों का वितरण स्कूलों में दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। इसके लिए 8 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि बोर्ड की ओर से जिन विषयों का उल्लेख परीक्षा कार्यक्रम में नहीं होगा उनके प्रश्न पत्रों की व्यवस्था संबंधित संस्था प्रधान को करनी होगी। बोर्ड पैटर्न ने के अनुसार वस्तुनिष्ठ, लघुत्तरात्मक एवं निबंधात्मक प्रश्न शामिल होंगे। जिन र स्कूलों ने अभी ऑनलाइन छात्र संख्या न भरकर शुल्क जमा नहीं कराया, वे विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन भरकर पेपर । समरी व शुल्क रसीद की हार्ड कॉपी अंतिम तिथि तक उस राजकीय स्कूल जमा कराए, जहां प्रश्न पत्र रखने हैं।


जिन स्कूलों में निजी शिक्षक नहीं लगाए, कार्रवाई की जाएगी

प्रदेश के उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त होने पर शिक्षा विभाग ने रिमेडियल कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए थे। जिन स्कूलों में सेकंड ग्रेड शिक्षक व व्याख्याता नहीं हैं वहां 9वीं से 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए व्यवस्था पर योग्यताधारी निजी शिक्षक लगाए जाने थे। जरूरत होने पर भी कई स्कूलों में निजी शिक्षक नहीं लगाए गए। विभाग द्वारा उन संस्था प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


मैथ्स और साइंस की प्रैक्टिस बुक लॉन्च की...  

सीबीएसई ने 9वीं व 10वीं कक्षा की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए पहली बार मैथ्स और साइंस की प्रैक्टिस बुक लॉन्च की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बोर्ड की ओर से रिलीज हुई बुक के जरिए स्टूडेंट्स बेहतर तरीके से परीक्षा की तैयारी कर अच्छे नंबर पा सकेंगे। प्रैक्टिस बुक प्रश्नों की एक सीरीज है। इसमें थीम व संबंधित वर्ग के कोर्स के आधार पर सवालों को शामिल किया है। भले ही बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर सीबीएसई 12वीं डेटशीट 2023 जारी किए जाने की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन सीबीएसई 12वीं का टाइम टेबल 2023 को इसी सप्ताह के आखिर तक जारी कर सकता है।



इधर ... 10वीं-12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं व इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी से

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2022-23 के दौरान सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के तहत आयोजित की जाने वाली प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख और निर्देशों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटर्नल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, विषयवार कार्यक्रम संबंधित स्कूल जारी करेंगे। सीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए जरूरी गाइडलाइन्स जारी की है। जिसके अनुसार स्टूडेंट्स जिस विषय की प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, उसके सिलेबस से स्टूडेंट्स के साथ-साथ अभिभावक भी वाकिफ होने चाहिए। सीबीएसई ने नोटिस में दूसरा मौका नहीं दिए जाने की घोषणा की है


विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल कक्षाएं लगाई जा रहीं

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद आयुक्त ने इस संबंध में सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार योजना के तहत 9वीं - 10वीं में अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय की रिमेडियल कक्षाएं तथा 12वीं व 11वीं के विद्यार्थियों की जरूरत को देखते हुए प्रति संकाय अधिकतम तीन विषयों का शिक्षण कराया जा रहा है। कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण को लेकर सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।


विभाग की तरफ से परीक्षा की गाइडलाइन जारी- प्रभारी

परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस बार बोर्ड पैटर्न पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी। विभाग की तरफ से परीक्षा 2023-24 के प्रश्न पत्र निर्माण कर संबंधित प्रेस को सौंप दिए गए हैं। वर्तमान में हमारी सभी तैयारियां पूरी हैं। -सीताराम, प्रभारी, जिला समान परीक्षा समिति

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें