Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

अब परीक्षाओं की तैयारी, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से



 अब परीक्षाओं की तैयारी, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से

उदयपुर. शिक्षा विभाग ने अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक आयोजित करवाई जाएगी। कक्षा 1 से 8 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होंगी, जबकि कक्षा 9 से 11 तक की परीक्षाएं जिला समान परीक्षा व्यवस्था के तहत होगी।


दो पारियों में होगी परीक्षा: प्रश्न पत्रों के निर्माण से लेकर वितरण तक की व्यवस्था शिक्षा विभाग ने गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय को दिया है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 9:15 से दोपहर 12:30 तक तथा दूसरी पारी दोपहर 01:15 से शाम 4:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न और लघु उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे। कक्षा 9 और 10 में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा तथा कला शिक्षा का सतत मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर होगा। कम्प्यूटर एवं प्रायोगिक परीक्षा विद्यालय स्तर पर ही होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें