Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 18 नवंबर 2023

शिक्षक और संस्था प्रधान हैरान- किताबें भी नहीं हैं, पढ़ाएंगे क्या और कैसे?, परीक्षा से 3 हफ्ते पहले ई-कंटेंट पढ़ाने के आदेश, 2968 स्कूलों में कम्प्यूटर ही नहीं

 

शिक्षक और संस्था प्रधान हैरान- किताबें भी नहीं हैं, पढ़ाएंगे क्या और कैसे?, परीक्षा से 3 हफ्ते पहले ई-कंटेंट पढ़ाने के आदेश, 2968 स्कूलों में कम्प्यूटर ही नहीं 

सरकारी स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं से ठीक 3 हफ्ते पहले कक्षा 1 से आठवीं तक के लिए कम्प्यूटर शिक्षा लागू कर दी गई है। आरएससीईआरटी की सिफारिश पर शिक्षा निदेशक ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही इन स्कूल प्रबंधनों के होश उड़ गए हैं। वजह ये है कि जिले के इन 2968 स्कूलों में अनुदेशक तो दूर पढ़ाने के नाम पर एक अदद कम्प्यूटर तक नहीं है। इनमें 2223 प्राथमिक) और 745 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। आदेश में यह तक स्पष्ट नहीं है कि परीक्षा अर्द्ध वार्षिक में कम्प्यूटर शिक्षा की परीक्षा होगी या नहीं।  


आदेश में निदेशक कानाराम ने कहा है कि आरएससीईआरटी से तैयार पाठ्यक्रम के अनुसार बच्चों को पढ़ाना शुरू किया जाएगा। स्कूल प्रशासन और शिक्षकों को कहा गया है। कि इंटरनेट पर उपलब्ध कम्प्यूटर एजुकेशन और अन्य विषयों का कंटेंट लेकर पढ़ाएं। इधर, जानकारों का कहना है कि कम्प्यूटर शिक्षण के लिए हर विद्यालय में प्रति कक्षा कम से कम एक कम्प्यूटर सिस्टम सबसे पहले पहली जरूरत है। ऐसे में प्राथमिक विद्यालयों में 5-5 और उच्च प्राथमिक के लिए 8-8 सिस्टम चाहिए। इनके लिए अलग से कमरा भी चाहिए। एक चुनौती ये भी है कि कम्प्यूटर शिक्षा से जुड़ी किताबें तक नहीं है। बता दें, सरकारी स्कूलों में 11 से 23 दिसंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होंगी।


8वीं के लिए 120, पहली कक्षा के 40 घंटे का कोर्स

कम्प्यूटर शिक्षा के लिए पूरे मंत्र को कालांश (घंटे में ) में बांटा गया है। आठवीं के बच्चों को पूरे सत्र में 120 घंटे पढ़ाना है, जबकि सबसे छोटी पहली कक्षा के बच्चों के लिए यह पढ़ाई 40 घंटे तय की गई है। दूसरी, तीसरी और चौथी तक 60-60, पांचवीं के लिए 80, जबकि छठी और सातवीं कक्षा के बच्चों को पूरे सत्र में कुल 100-100 घंटे यह विषय पढ़ाना है।


माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ही हैं कम्प्यूटर

• 2223 प्राथमिक विद्यालय

 • 745 उच्च प्राथमिक विद्यालय 

• 801 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय

• 124 अंग्रेजी विद्यालय

• 3893 कुल विद्यालय

• 3.45 लाख विद्यार्थी 8वीं तक के स्कूलों में


किताबें मार्च के बाद मिलेंगी : उपनिदेशक कम्प्यूटर एजुकेशन से जुड़ी पुस्तकों का प्रकाशन मार्च के बाद होगा। अभी इंटरनेट पर उपलब्ध कंटेंट का उपयोग पढ़ाने में करना है।-डॉ. कमलेंद्र सिंह राणावत, - उपनिदेशक, आरएससीईआरटी 


शिक्षा परिषद को डिमांड रिपोर्ट भेजेंगे: एडीपीसी राज्य शिक्षा परिषद को डिमांड भेजी जाएगी। कम्प्यूटर शिक्षा से जुड़ी परीक्षा के जो भी निर्देश मिलेंगे, उसकी पालना की जाएगी। वीरेंद्र यादव, एडीपीसी समग्र शिक्षा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें