Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

पांच हजार नवचयनित शिक्षकों को पोस्टिंग का इंतजार, आचार संहिता में अटकी ऑडनिंग



 पांच हजार नवचयनित शिक्षकों को पोस्टिंग का इंतजार, आचार संहिता में अटकी ऑडनिंग

बीकानेर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 लेवल सेकंड में करीब पांच हजार नवचयनित शिक्षकों को स्कूलों में पोस्टिंग का इंतजार है। जिन अभ्यर्थियों की डिग्री राजस्थान राज्य के बाल की है उनके पोस्टिंग आदेश फिलहाल जारी नहीं किए नर हैं। वहीं कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिनके पोस्टिंग आदेश जारी किए जा चुके हैं लेकिन कार्य ग्रहण से पहले ही आचार हिता लग गई। जिस कारण से वह स्कूलों में जॉइनिंग नहीं कर पाए। अब यह चयनित शिक्षक रोजाना शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। 


दरअसल, लेवल सेकड मैं विषयों के लगभग 21 हजार नवचयनित शिक्षकों को स्कूलों में पोस्टिंग के लिए सितंबर और अक्टूबर माह में काउंसिलिंग की गई। हिंदी, सामाजिक अध्ययन, गणित- विज्ञान विषय में चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जारी हुए। इन अभ्यर्थियों को 18 अक्टूबर तक स्कूल में कार्य ग्रहण करना था। लेकिन इससे पहले 9 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लग गई। ऐसे में पोस्टिंग आर्डर जारी होने के बाद भी अनेक अभ्यर्थी संबंधित स्कूलों में कार्य ग्रहण से वचित रह गए


जॉइनिंग डेट से ही मिलेंगे वित्तीय लाभ

शिक्षक भर्ती में चयनित नए शिक्षकों को स्कूल में जॉइनिंग डेट से ही सभी वित्तीय लाभ मिलेंगे। लेवल बन और लेबल सेकंड में चयनित अनेक अभ्यर्थियों ने चुनाव आचार संहिता लगने से पहले स्कूलों में कार्य ग्रहण कर लिया है। जबकि जिन अभ्यर्थियों की पोस्टिंग अब तक नहीं हुई है उनका प्रोवेशन पीरियड भी अब दो महीने देर से पूरा होगा 


50 फीसदी अभ्यर्थियों के डिग्री वेरिफिकेशन का काम पूरा

उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बाहरी डिग्री वाले अभ्यर्थियों के डिग्री सत्यापन का काम चल रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि लगभग 50 फीसदी अभ्यर्थियों का डिग्री वेरिफिकेशन हो चुका है। स्वीकृति मिलने के बाद इनका पदस्थापन किया जाएगा ।


शिक्षक भर्ती लेवल सेकंड में हिंदी विषय में चयन हुआ है। 23 सितंबर को काउंसिलिंग हुई। पदस्थापन आदेश 4 अक्टूबर को जारी हुए। 18 अक्टूबर तक स्कूल में कार्यग्रहण करना था। लेकिन 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगने से जॉइनिंग नहीं हो  पाई है।-मंजू चयनित छात्रा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें