Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

दिवाली से पहले शिक्षकों को ना वेतन, ना पीएल और ना एरियर का भुगतान


 

दिवाली से पहले शिक्षकों को ना वेतन, ना पीएल और ना एरियर का भुगतान

उदयपुर . राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय बड़गांव का प्रतिनिधि मण्डल पूर्व जिला मंत्री चंदन मल बागडी के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा से मिला। पारस जैन ने बताया कि राउमावि में क्रमोन्नत हुई स्कूलें और महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम के अधिकतर शिक्षकों को दूसरी स्कूलों में रिक्त पद नहीं होने से ना वेतन ना एरियर मिल रहा है। ये हाल सितंबर माह से चल रहा है, जबकि दिवाली का पर्व आ चुका है। गंभीर बात यह है कि कई स्कूलों में शाला दर्पण मॉड्यूल में पद रिक्त बता रहा है और जब संबंधित स्कूल का संस्था प्रधान रिक्त पद से अपने शिक्षक के वेतन के लिए ऑनलाइन आवेदन करता है तो उसको वेतन ही नहीं मिल पा रहा है। यही नहीं इस ऑनलाइन गड़बड़ी के चलते एक खाली पद के लिए दो से तीन शिक्षकों ने आवेदन कर दिए हैं। इधर, अब शिक्षकों के लिए होम, वाहन और अन्य बैंक ऋण की किस्तें भरना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल, सीनियर सैकंडरी में स्कूलें क्रमोन्नति और एमजी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने प्रतिनिधि मण्डल में बसन्ती लाल श्रीमाली, दिनेश पालीवाल , सुरेन्द्र पालीवाल , पारस जैन, विधा शर्मा, प्रीति शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे।


प्रस्तावित भवन निर्माण शीघ्र शुरू करने का प्रस्ताव पारित

इधर, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम जिला बैठक विद्या निकेतन में हुई।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने की। बैठक में कार्यकारिणी के रिक्त पद पर जिला संयुक्त मंत्री डॉ. हेमंत मेनारिया, महिला सचिव प्रतिभा राव, सह संगठन मंत्री करण सिंह झाला का मनोनयन किया। इस अवसर पर प्रस्तावित भवन निर्माण शीघ्र शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में जयमाला पानेरी, अभय सिंह राठौड़, गोपाल लाल शर्मा, चंद्रशेखर परसाई, वगत लाल शर्मा, मंगल कुमार जैन, दिलीप जैन आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें