Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 18 नवंबर 2023

क्या आपको पता है कि किसी देश में किताबें पढ़कर कैदी अपनी सजा कम करा सकते हैं?

 GK Quiz: क्या आपको पता है कि किसी देश में किताबें पढ़कर कैदी अपनी सजा कम करा सकते हैं?

क्या आपको पता है कि किसी देश में किताबें पढ़कर कैदी अपनी सजा कम करा सकते हैं?


Trending GK Quiz: देश के लाखों युवाओं का सपना सरकारी परीक्षा को पास कर नौकरी पाने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में भी शामिल होते हैं. इसकी प्री और मेन्स में तो वह निकल जाते हैं, लेकिन कई बार यूपीएससी सीएसई के फाइनल यानी इंटरव्यू राउंड में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की सबसे बड़ी बाधा बन जाते हैं.


कई बार तो ये सवाल इतने आसान होते हैं, लेकिन उसे अलग तरह से पूछे जाने के कारण उम्मीदवार कंफ्यूज हो जाते हैं और वह अधिकारी बनने से चूक जाते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए होने वाले इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं.



सवाल: DM का फुल फॉर्म बताएं?

जवाब: DM का फुल फॉर्म डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट होता है.



सवाल: क्या होगा जब पृथ्वी पर हवा ही न हो?

जवाब: हवा में 78 फीसदी नाइट्रोजन और 21 फीसदी ऑक्सीजन होती है. नाइट्रोजन गैस चीजों को तेजी से जलने से बचाती हैं. वहीं, ऑक्सीजन के बिना पेड़ पौधे नष्ट हो जाएंगे और इंसानों के लिए यहां जिंदा रहना नामुमकिन हो जाएगा.


सवाल: ये गोल है लेकिन गेंद नहीं, कांच है लेकिन दर्पण नहीं, रोशनी देता हैं लेकिन सूरज नहीं, बताएं आखिर क्या है?

जवाब: बल्ब कांच का बना होता है, जो गोल होता है और हमें रोशनी देता है.


सवाल: CDO का फुल फॉर्म क्या है?

जवाब: सीडीओ का फुल फॉर्म चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (मुख्य विकास अधिकारी) होता है. 


सवाल: किसी देश में किताब पढ़ कर सजा कम कराई जा सकती है.

जवाब: वेस्ट सेंट्रल साउथ अमेरिका के एक देश बोलीविया में ऐसा होता है. यहां की जेलों में कैदियों को किताबें पढ़ने पर सजा कम हो जाती है. इस कार्यक्रम को 'बुक्स बिहाइंड बार्स' नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य देश की साक्षरता दर में इजाफा करना है. जानकारी के मुताबिक बोलीविया की जेलों में कैदियों को मौत या उम्रकैद की सजा नहीं दी जाती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें