
महाविद्यालयों में नियुक्त होगा कैंपस एंबेसडर, टीम के साथ घर-घर करेगा संपर्क
2018 में कम वोटिंग वाले विधानसभा क्षेत्रों में 20 दिनों का कैलेंडर तैयार करने के निर्देश
बीकानेर . जिले के सभी महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित होंगी। यह आयोजन एक ही समय पर सभी कॉलेजों में एक साथ होंगे। गुरुवार को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इसकी रूपरेखा पर चर्चा की गई। नित्या के. ने बताया कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कम मतदान वाले केन्द्रों पर भी विशेष अभियान चलाएंगे। इसके लिए प्रत्येक महाविद्यालय में कैंपस एंबेसडर नियुक्त किया जाएगा। इसकी अगुवाई में विद्यार्थी घर-घर संपर्क करेंगे।
उन्होंने कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक को अगले 20 दिनों का कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए। हर कॉलेज में इएलसी को एक्टिव करने को कहा। महाविद्यालय में ई-संकल्प लेने, सी-विजिल तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महाविद्यालयों के प्रमुख स्थानों पर मतदाता जागरूकता से जुड़े पोस्टर-बैनर, स्टीकर लगाने, स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के दुपहिया-चौपहिया वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा करने के निर्देश दिए। कॉलेज शिक्षा के डॉ. चंद्रशेखर रंगा, ईएलसी जिला प्रभारी डॉ. मैना निर्वाण, हरिहर राजपुरोहित, मोहम्मद आरिफ, सुनील जोशी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें