Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 15 नवंबर 2023

नए जिलों में डाइट नहीं, कौन कराएगा आठवीं बोर्ड परीक्षा,बारह लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर नहीं, एग्जाम फॉर्म ही नहीं आए



 नए जिलों में डाइट नहीं, कौन कराएगा आठवीं बोर्ड परीक्षा,बारह लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर नहीं, एग्जाम फॉर्म ही नहीं आए

बीकानेर। पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने अब तक कोई तैयारी शुरू नहीं की है। इन दोनों परीक्षाओं में करीब पच्चीस लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। एग्जाम मार्च महीने में ही होते हैं। महज चार महीने शेष हैं लेकिन शिक्षा विभाग ने अब तक एग्जाम फॉर्म भरवाने का काम भी शुरू नहीं किया है।आठवीं बोर्ड की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही होती है।  


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फार्म भरने का काम पूरा कर लिया है लेकिन शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय अब तक पांचवीं और आठवीं बोर्ड के बारे में कोई निर्णय नहीं कर पाया है। ऑनलाइन फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है।दरअसल, पिछले साल तक राज्य में 33 जिले थे। अब 17 नए जिलों का गठन हो गया है। आठवीं बोर्ड की परीक्षा 10वीं बोर्ड की तर्ज पर नए जिलों में भी कराई जाएगी। मगर नए जिलों में फिलहाल डाइट का गठन नहीं किया गया है। ऐसे में जिला स्तर पर आठवीं बोर्ड परीक्षा की मॉनिटरिंग और प्रश्न पत्रों का वितरण कैसे होगा यह अभी तक तय नहीं हुआ है। इसको लेकर शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है। 


आठवीं बोर्ड की परीक्षा पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर की ओर से कराई जाती हैं। पंजीयक विभाग ने आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के संबंध में शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेजे हैं। जिला स्तर पर संबंधित डाइट की ओर से ही प्रश्न पत्रों का वितरण और अभ्यर्थियों के कॉपी जांच का काम संपन्न करवाया जाता है। नए जिलों में डाइट के गठन अभी समय लगेगा। ऐसे में शिक्षा विभाग ऑप्शनल व्यवस्था पर मंथन कर रहा है। जिला स्तर पर आठवीं बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया क्या रहेगी। इसको लेकर फिलहाल फाइनल डिसीजन नहीं लिया गया है। हर साल 10वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही आठवीं बोर्ड की परीक्षा करवाई जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें