Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

युवा बोले- रोजगार को लेकर बने विशेष योजना, कॉलेजों के खेल मैदानों की तरफ भी हो ध्यान


 युवा बोले- रोजगार को लेकर बने विशेष योजना, कॉलेजों के खेल मैदानों की तरफ भी हो ध्यान

बीकानेर. राजस्थान पत्रिका की ओर से गुरुवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में यूथ की वॉयस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज के युवाओं ने खुलकर अपनी बात रखी। युवाओं ने कहा कि सरकार किसी की भी बने, लेकिन सभी को यूथ को लेकर कोई खास योजना तैयार करनी चाहिए। सबसे पहले रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर ठोस कदम उठाना अनिवार्य है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी ऐसी योजना तैयार करनी चाहिए, जिससे भविष्य में युवा बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सके। इसकी शुरुआत सबसे पहले कॉलेजों से ही करनी चाहिए। प्रस्तुत है, कॉलेज के युवाओं की राय ...


दुरुस्त हो कानून-व्यवस्था


सबसे पहले कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोई कदम उठाने की आवश्यकता है। इसके अलावा महिला सुरक्षा को लेकर भी कोई योजना तैयार करनी चाहिए। यह दोनों ही काफी महत्वपूर्ण हैं। -मोहित बापेउ


स्वास्थ्य-रोजगार जरूरी


सरकार चाहे कोई भी बने। लेकिन स्वास्थ्य और रोजगार दोनों ही जरूरी हैं। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। साथ ही अस्पताल में जाने वाले हर मरीज को स्वास्थ्य की पूरी सुविधा मिलनी चाहिए। अभी सरकारी अस्पताल में इलाज तो होता है, लेकिन कई सिफारिशें करनी पड़ती हैं। -मुकेश पूनियां


संघटक कॉलेज बने


संभाग के सबसे बड़े डूंगर कॉलेज को संगठक कॉलेज बनाने की तरफ काम करना बहुत जरूरी है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा। साथ ही इससे कॉलेज में सुविधाओं में भी विस्तार होगा, जिससे शहर के सभी विद्यार्थियों को फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। -कृष्ण कुमार गोदारा


शिक्षा को मिले बढ़ावा


शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कोई योजना तैयार करना आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा में सुधार करना चाहिए। इससे भविष्य में रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। -सचिन राजपुरोहित


टूटी सड़कें हों सही


शहर में कई जगहों पर सड़कें टूटी हुई हैं। इसको ठीक करवानी जरूरी है। क्योंकि जहां जाओ, वहां सड़कें टूटी हुई पड़ी हैं। हालात यह हैं कि सड़कों पर गड्ढे हो चुके हैं। इनको सही करवाना आवश्यक है। -देवेश व्यास


खेल मैदान हो सही


रोजगार और शिक्षा को लेकर को विशेष योजना तैयार करनी चाहिए। इससे विद्यार्थियों को काफी फायदा हो सकेगा। इसके अलावा राजकीय डूंगर महाविद्यालय में बने खेल मैदान का भी सुधार होना जरूरी है। इसके सही होने से खिलाड़ी आराम से अभ्यास कर सकेंगे। -बीरबल मेघवाल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें