Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड का मामला:कार्मिकों की बायोमेट्रिक हाजिरी, चहेतों को मनमर्जी की छूट

 



राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड का मामला:कार्मिकों की बायोमेट्रिक हाजिरी, चहेतों को मनमर्जी की छूट

जयपुर. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में इन दिनों चहेतों पर कृपा बरसाई जा रही है। वहीं, अधीनस्थ कार्मिकों को नियम-कायदों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। दरअसल, स्टेट ओपन स्कूल में कार्मिकों की हाजिरी को लेकर नई व्यवस्था लागू की गई है। पिछले ही दिनों यहां बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई। कार्मिकों की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन से कराई जा रही है। लेकिन, कार्यालय में सचिव सहित अन्य रसूखदार कार्मिकों की हाजिरी का अभी भी कोई नियम नहीं है। ऐसे में पुराने ढर्रे से ही हाजिरी लगवाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इसका फायदा उठाकर सचिव से लेकर चहेते कार्मिक मनमर्जी से आ-जा रहे हैं। सुबह देरी सेे ऑफिस आ रहे है तो शाम को निर्धारित समय से पहले ही दफ़्तर छोड़ रहे हैं।


शिक्षा सचिव ने दिए सभी की बायोमेट्रिक हाजिरी के निर्देश

पिछले महीने शिक्षा सचिव नवीन जैन ने आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान कार्मिक देरी से ऑफिस पहुंचे थे। इसके बाद सचिव ने बायोमेट्रिक हाजिरी करने के निर्देश जारी किए। सचिव के निर्देश के बाद ऑफिस में बायोमेट्रिक मशीन लगा दी गई। लेकिन अधिकारियों ने खुद को नई व्यवस्था से दूर रखा। अधीनस्थ सभी कार्मिकों की बायोमेट्रिक हाजिरी करवाई जा रही है।सभी अधिकारी-कार्मिकों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी के निर्देश दिए थे। अगर पालना नहीं हुई है तो पूरी करवाएंगे। सभी के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य है। नवीन जैन, शासन सचिव, शिक्षा विभाग


इनकी अभी तक नहीं बायोमेट्रिक हाजिरी

नाम पद

साहब सिंह सचिव

राजेश कुमार लवानियां उपनिदेशक

नीरज मीणा लेखाधिकारी

प्रमोद शर्मा सहायक निदेशक

संजय पारीक शैक्षिक अधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें