Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

जोधपुर की शिक्षिका ने चांद पर खरीदी तीन एकड़ जमीन



 जोधपुर की शिक्षिका ने चांद पर खरीदी तीन एकड़ जमीन

जोधपुर  शहर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका सिम्मी कच्छवाहा ने दीपावली के पर्व को यादगार बनाने के लिए अनूठी खरीदारी की है। सिम्मी ने 201.28 डॉलर (16750 रुपए) खर्च कर चांद पर 3 एकड़ जमीन (लेक ऑफ ड्रीम्स) खरीदी है। यह जमीन चांद के नोर्थ पोल पर है, जो इंटरनेशनल लूनर लैण्ड्स रजिस्ट्री में रिकॉर्ड है। सिम्मी ने बताया कि भविष्य में मौका मिलेगा तो मैं स्पेस टूरिज्म में जाना चाहूंगी।


जोधपुर की नर्स भी ले चुकी चांद पर जमीन : इनसे पहले जोधपुर एम्स की नर्सिंग ऑफिसर मीना विश्नोई भी चांद पर जमीन खरीद चुकी हैं।


कानूनी तौर पर मान्य नहीं


जानकारी के अनुसार लूना सोसायटी और इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री वे कंपनियां हैं, जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के आधार पर चांद पर जमीन खरीदना कानूनी तौर पर मान्य नहीं है।


बिजनेसमैन तक चांद पर खरीद चुके जमीन

चांद पर जमीन खरीदने वालों में देश की फिल्मी हस्तियों से लेकर कई बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हैं। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, सुशांतसिंह राजपूत भी चांद पर जमीन खरीद चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें