Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

मिड डे मील में शिकायत पर होगी कार्रवाई



 मिड डे मील में शिकायत पर होगी कार्रवाई

सीकर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील योजना में उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में दूध परोसने को लेकर मिड-डे मील आयुक्तालय ने एसओपी जारी की है। मिड-डे मील योजना और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत लाखों बच्चों को भोजन और दूध उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन इन दोनों में ही अक्सर धांधली और लापरवाही की शिकायतें आती रहती हैं। 


मामले को मिड डे मील आयुक्त ने गंभीरता से लिया हैं। प्रदेश के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पीईईओ और समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों व संस्था के मिड-डे मील प्रभारी को गाइडलाइन के तहत ही भोजन व दूध परोसने के आदेश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने वाले कार्मिक एवं अधिकारी के खिलाफ तत्काल एक्शन के लिए भी कहा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें