Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 21 नवंबर 2023

ICC Academy Courses:अंपायर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए, कैसे मिलती है कोच और स्कोरर की जॉब? करने पड़ते हैं ये कोर्स

 अंपायर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए, कैसे मिलती है कोच और स्कोरर की जॉब? करने पड़ते हैं ये कोर्स

ICC Academy Courses:अंपायर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए, कैसे मिलती है कोच और स्कोरर की जॉब? करने पड़ते हैं ये कोर्स

ICC Academy Courses: स्टूडेंट्स हो या युवा, नौकरीपेशा लोग हो या फिर बुजुर्ग सभी में क्रिकेट को लेकर बहुत क्रेज देखा जा सकता है. भले ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन हर भारतीय के लिए इसका हर खिलाड़ी चैंपियन है. अब क्रिकेटर बनने के लिए एक अच्छा खिलाड़ी होना जरूरी है, बॉलिंग या बैटिंग पर महारत या दोनों पर ही अच्छी पकड़ किसी को भी एक बेहतर क्रिकेटर बनाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं अंपायर कैसे बनते हैं?  


अगर आप भी क्रिकेट से जुड़ी इन फील्ड्स जैसे अंपायरिंग, स्कोरर या पिच क्यूरेटर के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं तो पहले इस क्षेत्र में प्रोफेशनल नॉलेज होना बहुत जरूरी है, जिसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बता रहे हैं. यह जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है...


आईसीसी के ट्रेनिंग और एजुकेशन प्रोग्राम

आईसीसी ने साल 2021 में एक ट्रेनिंग और एजुकेशन प्रोग्राम लॉन्च किया था, जिसका मकसद बेहतरीन कोच, अंपायर, स्कोरर और पिच क्यूरेटर तैयार करना है, जो इस फील्ड में बढ़िया काम कर सकें. इसे ध्यान में रखते हुए आईसीसी बहुत से कोर्स ऑफर करता है. कैंडिडेट्स इन ऑनलाइन कोर्स को अपनी स्पीड और पेस के मुताबिक कंप्लीट कर सकते हैं. कोर्स कंप्लीट होने पर यानी कि मॉड्यूल के एंड में टेस्ट लिया जाता है, जिसे क्लियर करने पर कैंडिडेट अगला मॉड्यूल जॉइन कर सकता है.


आईसीसी फाउंडेशन सर्टिफिकेट

क्रिकेट की इस फील्ड में आने के लिए सबसे पहले आईसीसी फाउंडेशन सर्टिफिकेट कोर्स करना होता है. इस फील्ड के बारे में कुछ न जानने वाले कैंडिडेट्स भी यह कोर्स कर सकते हैं. किसी दूसरी फील्ड में मास्टरी करने से पहले यह बेसिक कोर्स करना होगा.  


क्या है आईसीसी फाउंडेशन सर्टिफिकेट कोर्स? 

आईसीसी का यह कोर्स 6 मॉड्यूल में बांटा किया गया है. इसमें गेम, सेफ्टी एंड इनक्लूजन, पार्टीसिपेंट्स, कोच, इफेक्टिव ट्रेनिंग सेशंस और गेम डे शामिल है. हर मॉड्यूल के बाद एसेसमेंट होता है, जिसमें कैंडिडेट्स को मिनिमम 75 फीसदी मार्क्स पाना जरूरी है, उसके बाद ही उन्हें अगले मॉड्यूल में भेजा जाता है. कोर्स पूरा करने के बाद इसका सर्टिफिकेट मिलता है.


आईसीसी कोचिंग कोर्स लेवल 1

दूसरा कोर्स आईसीसी कोचिंग कोर्स लेवल-1 है, जिसमें क्रिकेट के शुरुआती दौर के पार्टिसिपेंट्स को टेक्निकल नॉलेज दी जाती है. इसे करने से पहले फाउंडेशन कोर्स करना जरूरी है. ये तीन मॉड्यूल का कोर्स है, जिसमें ऑनलाइन के अलावा फेस टू फेस लर्निंग यानी प्रैक्टिकल लर्निंग भी शामिल है. इसे कंप्लीट करने के बाद कैंडिडेट्स को आईसीसी सर्टिफिकाइड कोच का सर्टिफिकेट दिया जाता है.



एक क्रियो क्रिकेट प्रोग्राम फैसिलिटेटर ट्रेनिंग कोर्स होता है. इस ऑनलाइन ट्रेनिंग वर्कशॉप में इन-डेप्थ नॉलेज दी जाती है, ताकि कैंडिडेट पिच क्यूरेटर बन सके. ये क्रिकेट पीच उसके मेंटेनेंस, रेनोवेशन, सॉयल, वॉटर, मॉइश्चर, ड्रेनेज, रोलिंग आदि सीखते हैं.


यहां होगा इनरोलमेंट

आप इन कोर्स के लिए edapp.com/icc पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस फ्री कोर्स के करीब 90 देश मेम्बर हैं, जो इसे मान्यता देते हैं. ये कोर्स 9 भाषाओं में डिलीवर किए जाते हैं. डिटेल  icc-cricket.com और icc-cricket.com/about/development/training-and-education पर चेक कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें