Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 13 दिसंबर 2023

उदयपुर बर्ड फेस्टिवल से स्कूल के विद्यार्थियों को जोड़ेंगे, 11 जनवरी को बर्ड रेस, 12 को विभिन्न प्रतियोगिताएं व 13 को होगी बर्ड वॉचिंग


 उदयपुर बर्ड फेस्टिवल से स्कूल के विद्यार्थियों को जोड़ेंगे, 11 जनवरी को बर्ड रेस, 12 को विभिन्न प्रतियोगिताएं व 13 को होगी बर्ड वॉचिंग

उदयपुर . उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का दसवां तीन दिवसीय आयोजन 11 जनवरी से शुरू होगा। इसे लेकर मंगलवार को वन भवन में बैठक हुई। इस बार बर्ड फेस्टिवल में विभिन्न आयोजनों में विद्यार्थियों को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस फेस्टिवल के व्यापक प्रचार-प्रसार पर चर्चा हुई। बैठक में संभागीय मुख्य वन संरक्षक आरके सिंह, मुख्य वन संरक्षक आरके जैन, रिटायर्ड मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर, उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट, अजय चित्तौड़ा, अरुण कुमार डी.सहित कई बर्ड्स व प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया। संभागीय मुख्य वन संरक्षक सिंह ने कहा कि इस आयोजन में प्रकृति प्रेमियों के साथ निजी व सरकारी विद्यालयों से अधिकतर सीनियर विद्यार्थियों को जोड़ें। मुख्य वन संरक्षक जैन ने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करते हुए आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार की बात कही। डीएफओ चित्तौड़ा ने उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का एक बड़ा बोर्ड शिल्पग्राम के मुख्य द्वार के पास लगवाने का सुझाव दिया। बर्ड प्रेमियों ने भी अपने सुझाव दिए।


उप वन संरक्षक अरुण कुमार डी. ने बर्ड फेस्टिवल में होने वाले कार्यक्रमों का ब्योरा देते हुए बताया कि 11 जनवरी को बर्ड रेस होगी। 12 जनवरी को उदयपुर बर्ड फेस्टिवल में स्कूली विद्यार्थियों के लिए स्पॉट पेंटिंग, नेचर क्विज प्रतियोगिता एवं नेचर लिटरेचर का आयोजन होगा। 13 जनवरी को विभिन्न जलाशयों पर बर्ड वाचिंग करवाई जाएगी। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों में नियुक्त टीम प्रभारी एवं टीम सदस्यों के साथ होने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें