Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

स्कूलों में कैसे होगी पढ़ाई : जिले में 121 प्राचार्य, 333 व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक के 678 पद रिक्त

 

स्कूलों में कैसे होगी पढ़ाई : जिले में 121 प्राचार्य, 333 व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक के 678 पद रिक्त

शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हो, लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षा को लेकर बुरा हाल है। हालांकि में शिक्षा विभाग के अधिकारी स्मार्ट क्लास के माध्यम से कोर्स पूरा कराए जाने की बात कर रहे है लेकिन स्मार्ट क्लास में बच्चे कितना सीख पा रहे है इसका तो परीक्षा परिणाम के बाद ही पता चल सकता है। धौलपुर जिले का आलम यह है कि जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 121 में तो प्रधानाचार्य के पद रिक्त पड़े हुए है तो वही जिले में 333 व्याख्याता एवं 769 वरिष्ठ अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हुए है। ऐसे में माध्यमिक कक्षाओं के बोर्ड परीक्षा परिणाम कैसे रहेंगे इसका तो परीक्षा होने के बाद ही पता चलेगा। जिले के शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षा का स्तर एवं गुणवत्ता को सुधारना शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।


धौलपुर जिले के कुल 347 सरकारी स्कूल है। प्रधानाचार्य के स्वीकृत पद 307 है जबकि कार्यरत महज 186 है। ऐसे में 121 पद रिक्त पड़े हुए है। इसी प्रकार व्याख्याता के कुल स्वीकृत पद 890 में से 557 पद ही भरे हुए है, जबकि 333 पद रिक्त पड़े हुए है। इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 678 एवं तृतीय श्रेणी के करीब 300 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए है


विस चुनाव से पहले बंफर तबादलों से बिगड़ा गणित

विधानसभा चुनाव से पहले हुए बंफर तबादलों के बाद पदों का गणित ही बिगड़ गया है। ऐसे में दिसंबर माह में होने वाली अद्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को परेशान होते देखा जा रहा है कारण है कि जिन स्कूलों में विषय अध्यापक नही है उन स्कूलों में कोर्स भी पूरा कराना संस्था प्रधान के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। प्रदेशभर की बात करें तो स्थिति यह है कि सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा के करीब एक लाख से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं ।


हिंदी, अंग्रेजी इतिहास सहित मुख्य विषयों के पद ही रिक्त

जहां जिले के सरकारी स्कूलों में संस्था प्रधानों के पद रिक्त है तो वही हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित जैसे मुख्य विषयों के पद रिक्त होने से स्कूलों में इन विषयों के कोर्स पूरा होना भी मुश्किल है। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों का मैरिट का सपना तो दूर पास होने को लेकर भी चिंता बनी हुई है। कई विद्यार्थी तो निजी शिक्षकों के यहां ट्यूशन पढ़कर अपना कोर्स पूरा कर रहे है।


पदों को भरने के लिए अफसरों को भेजा पत्र : कृष्णा कुमारी

स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से कोर्स कराए जा रहे पूरे:सीडीईओ जिले के कई स्कूलों में रिक्त पद है, लेकिन स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों के कोर्स को पूरा कराया जा रहा है। आचार सहिंता के बाद जिले में पड़े रक्त पदों को भरने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर रिक्त पदों को भरवाने की कोशिश करेंगे। कृष्णा कुमारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर


भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करे विभाग: प्रदेशाध्यक्ष

शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता की बकाया तीन सत्रों की पदोन्नति करवाएं व भर्ती प्रक्रिया चल रही हैं उन्हें अति शीघ्र नियुक्ति दी जाएं। जिससे सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को भरा जा सके और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं-मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेसटा


धौलपुर जिले में विभिन्न श्रेणी के पदों की स्थित


पदनाम-----------स्वीकृत-----------कार्यरत---------रिक्त


प्रधानाचार्य---------307----------------186-------------121

व्याख्याता----------890----------------557-------------333

वरिष्ठ अ-----------1412---------------731-------------678

शिक्षक एल-2------994---------------725-------------269

शिक्षक एल-वन----1091--------------991------------100








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें