Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

डाइट के 125 व्याख्याता मेंटर के रूप में नामित



 डाइट के 125 व्याख्याता मेंटर के रूप में नामित

बोर्ड परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए अभी से कवायद

बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने अभी से ही कवायद शुरू कर दी है। बोर्ड परीक्षाएं मार्च में शुरू होने की संभावना है। ऐसे में अब तीन माह ही शेष रहे हैं। इसे देखते हुए अभी से ही मेंटर नियुक्त कर दिए गए हैं, ताकि परीक्षा परिणाम में सुधार किया जा सके। प्रदेश के जिन विद्यालयों में सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम विभागीय मानदंडों से अति न्यून रहा है। ऐसे विद्यालय के मेन्टर के रूप में प्रदेश भर में सवा सौ डाइट फैकल्टी को नामित किया गया है।


मेंटर को यह करना होगा काम

प्रत्येक डाइट फैकल्टी विद्यालय का प्रतिमाह कम से कम एक बार भौतिक रूप से निरीक्षण करेंगे। गत वर्षों के बोर्ड परीक्षा परिणामों की समीक्षा करेंगे तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम कम रहने के कारणों की जांच करेंगे। साथ ही इन परिणामों को सुधारने के लिए आवश्यक प्रयास करेंगे तथा उचित मार्गदर्शन करेंगे। विद्यालय के संस्था प्रधान तथा बोर्ड कक्षाओं को पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों के साथ निरन्तर संपर्क में रहेंगे। जिन विद्यालयों में विषयाध्यापकों के पद रिक्त अथवा शिक्षक अनुपस्थिति हैं। वहां मिशन स्टार्ट से अध्ययन-अध्यापन की सुनिश्चितता कराएंगे।विभाग की ओर से बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए संचालित स्कूल आफ्टर स्कूल कार्यक्रम के अन्तर्गत बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को लिंक भेजेंगे।मेंटर यह सुनिश्चित करेंगे कि वर्तमान सत्र में इन विद्यालयों का बोर्ड परीक्षा परिणाम गत सत्र से अधिक उत्तम होने के साथ-साथ विभागीय मापदंडों के अनुरूप हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें