Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

17 नए बने जिलों के 78 सीबीईईओ के पीडी खातों में स्थानांतरित होगा बजट



 17 नए बने जिलों के 78 सीबीईईओ के पीडी खातों में स्थानांतरित होगा बजट

बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी कोषाधिकारियों को 17 नव सृजित जिलों के 78 मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के पीडी खाते में उन्हें आवंटित राशि स्थानांतरित करने को कहा है। दरअसल इन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को बजट उनके पुराने जिले के हिसाब से आवंटित कर दिया गया था, जिससे उनके पीडी खाते के सहायतार्थ अनुदान गैर संवेतन पुराने जिलों में आवंटित कर दिया गया, जबकि वर्तमान में उनके जिले परिवर्तित हो जाने से 78 मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के पीडी खाते में राशि जमा नहीं हो सकी। चूंकि अब आचार संहिता हट चुकी है, इसलिए ऐसे 78 मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के नए जिले के अनुसार, उनके पीडी खाते में आवंटित राशि जमा करने को कहा गया है।


दरअसल प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने निजी निक्षेप (पीडी) खाते में बजट आवंटित करने के प्रस्ताव राज्य सरकार को नए जिलों के गठन से पहले ही भेज दिए थे। उसके बाद सरकार ने 17 नए जिलों के गठन की घोषणा कर दी। उधर, वित्त विभाग ने बजट पुराने जिलों के हिसाब से उनके संबंधित जिला कोषाधिकारियों को भेज दिया, जबकि बजट आवंटन की तारीख को ये जिले नए जिलों के रूप में अस्तित्व में आ चुके थे। इस तकनीकी खामी की वजह से नए जिलों में शामिल हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को उनके नए जिलों के कोषाधिकारियों ने पीडी खाते में बजट नहीं होने से इस मद से भुगतान रोक दिया। फिर विधान सभा चुनावों की आचार संहिता लग जाने से इसमें सुधार नहीं किया जा सका। चूंकि अब आचार संहिता हट चुकी है, तो विभाग ने कोषाधिकारियों को पत्र भेजकर नए जिलों में शामिल हुए सीबीईईओ के पीडी खाते का आवंटित बजट उनके नए जिले के कोष कार्यालयों में ट्रांसफर करने अथवा सीधे ही उनके पीडी खाते में जमा करने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें