Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 12 दिसंबर 2023

एक-दो नहीं, 30 बच्चों को पढ़ा रहे आधा दर्जन शिक्षक


 एक-दो नहीं, 30 बच्चों को पढ़ा रहे आधा दर्जन शिक्षक

देयरी का पुरा का राजकीय प्राथमिक विद्यालय

मनियां. धौलपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दयेरी के अंतर्गत संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालय देयरी का पुरा कुछ माह पहले अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में बदल दिया। खास बात ये है कि पूरे विद्यालय में मात्र 30 बच्चे हैं जिन्हें पढ़ाने के लिए यहां एक-दो शिक्षक नहीं पूरे छह शिक्षक कार्यरत हैं। जबकि स्कूल के पास पर्याप्त भवन तक नहीं है।


स्कूल जाने के लिए भी रास्ता पगडंडी से होकर जाता है। बताया जा रहा है कि विद्यालय को गत अगस्त महीने में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के अनुमोदन व सहमति के बिना कोई भी स्कूल अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित नहीं करने के स्पष्ट निर्देश हैं। जबकि एसएमसी सचिव का कहना है कि बैठक कब हुई उनकी जानकारी में नहीं है। वर्तमान में महज 30 के करीब विद्यार्थी नामांकित हैं। शिक्षा विभाग ने बीते माह पांच शिक्षकों को इस स्कूल में पोस्टिंग दी है। जबकि दो शिक्षक पहले से तैनात थे। इसके बाद एक शिक्षक को कार्य व्यवस्था में पास के विद्यालय में भेज दिया गया। उधर, जिले के कई स्कूलों में नामांकन अधिक होने के बावजूद वहां पर पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है।


एसएमसी से नहीं ली गई सहमति !

जानकारी के मुताबिक किसी भी प्राथमिक विद्यालय को बिना विद्यालय प्रबंधन समिति की सहमति के अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित नहीं किया जा सकता। लेकिन यहां इस विभागीय निर्देशों की अनदेखी की गई। कुछ पदाधिकारियों ने बताया कि दयेरी के बड़े स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में किया जाना था। लेकिन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दयेरी के स्थान पर दयेरी का पुरा को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित करवा दिया गया।


उधर, एसएमसी सचिव सबको देवी का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को लेकर कोई बैठक नहीं हुई है, सब उच्च अधिकारियों ने कर दिया। उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। विद्यालय अपग्रेड को लेकर कब बैठक आयोजित हुई। वहीं कुछ अभिभावकों का कहना है कि अच्छा है कि गांव के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ले सकेंगे।



अंग्रेजी माध्यम स्कूल जिले में 60 संचालित हो रहे हैं। सभी स्कूलों में पूरा स्टाफ है। हर ब्लॉक में स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में बदला गया है। बच्चों की संख्या अलग-अलग है। सभी विद्यालयों में पढ़ाई में कोई कमी नहीं है।-महेश कुमार मंगल, जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर


जिले में 60 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल संचालित

शुरुआत में जिला मुख्यालय पर उसके बाद उपखंड मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू किए गए थे। बाद में 5 हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय शुरू कर दिए। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले नियमों को अनदेखा करते हुए छोटे मजरा व ढाणियों के स्कूलों को भी अंग्रेजी माध्यम में बदल दिया। जिले में वर्तमान में 60 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल संचालित किया जा रहे हैं। जिनमें धौलपुर ब्लॉक में 16, राजाखेड़ा में 14, बाड़ी में 10, बसेड़ी व सरमथुरा में 7-7 तथा सैंपऊ ब्लॉक में 6 स्कूल संचालित हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें