Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

एसईएएस सर्वे में 433 स्कूलों के 14836 बच्चों ने दी परीक्षा,बच्चों का स्तर जानने के लिए हुआ एसईएएस सर्वे

 


एसईएएस सर्वे में 433 स्कूलों के 14836 बच्चों ने दी परीक्षा,बच्चों का स्तर जानने के लिए हुआ एसईएएस सर्वे


हर बच्चे का बनेगा रिपोर्ट कार्ड

चित्तौड़गढ़. शिक्षा की गुणवत्ता को जानने और इसमें सुधार की बेहतर पॉलिसी तैयार करने के लिए सरकारी व निजी स्कूलों में स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे को लेकर जिले में गुरुवार को परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में जिले के कक्षा 3, 6 व 9वीं के 14836 बच्चों ने भाग लिया। एसईएएस सर्वे यानी स्टेट एजुकेशन एचीवमेंट सर्वे परीक्षा में जिले के सरकारी व निजी स्कूल शामिल हुए। यह परीक्षा नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तर्ज पर ही आयोजित हुई। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित का प्रश्न पत्र हल कराया गया। इन्हीं के परिणाम के आधार पर बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए देशभर में नीति तय होगी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय राजेंद्र कुमार शर्मा ने परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण् किया। उन्होंने बताया कि जिले में 433 विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित हुई जिसमें 14836 बच्चे शामिल हुए।


यह है उद्देश्य

बच्चों को लिखित परीक्षा के पेपर दिए। पेपर का स्तर हर कक्षा का अलग-अलग था। पेपर में हिन्दी, अंग्रेजी व गणित के सवाल पूछे गए। इस सर्वे से यह पता चलेगा बच्चा किस विषय में कमजोर है और किस में होशियार। इसके अलावा क्षेत्र के आधार पर भी यह सच सामने आएगा कि किस ब्लॉक के बच्चों में किस विषय पर ज्यादा पकड़ है। इसके बाद एक्सपर्ट से राय लेकर उसी प्रकार की योजना बनाई जाएगी।


यह बच्चे शामिल हुए

कक्षा परीक्षा शामिल


तीन 4492


छह 4797


नवीं 5547


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें