Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

आधा सत्र बीता, फिर भी नहीं मिली विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म

 

आधा सत्र बीता, फिर भी नहीं मिली विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म

दौसा. राजकीय विद्यालयों में आधा शैक्षणिक सत्र बीत चुका है, लेकिन अभी तक बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित नहीं की गई है। इसके चलते विद्यार्थी रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर स्कूल पहुंचे थे। यूनिफॉर्म के अभाव में एकरूपता व अनुशासन की कमी देखने को मिल रही है।


राजकीय विद्यालय में आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से यूनिफॉर्म दी जाती है, लेकिन नया सत्र शुरू हुए करीबन छह माह हो गए हैं, लेकिन अधिकतर सरकारी विद्यालय में ड्रेस का कपड़ा अब तक नहीं पहुंचा है। गत दिनों प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते यूनिफॉर्म का वितरण खटाई में पड़ा रहा। अब आचार संहिता लगने के बाद वितरण का काम गति पकडऩे की उम्मीद है।


दौसा जिले में करीब 1532 राजकीय शिक्षण संस्थाओं में आठवीं तक पौने दो लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। पूर्व से राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के पास तो यूनिफॉर्म है, लेकिन इस सत्र में प्रवेश लेने वाले हजारों बद्मचे तो अभी नई ड्रेस से पूरी तरह दूर हैं। संस्कृत शिक्षा, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी, केजीवीबी तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के समस्त विद्यालयों के कक्षा 8 तक के नामांकित विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित की जाएगी।


पिछले बजट में की थी घोषणा

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021 के बजट भाषण में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। आदेश की पालना में प्रदेश के करीब 70 लाख बद्मचों को सिली हुई स्कूल ड्रेस देने की घोषणा की गई। इसके बाद निर्णय बदला और तय किया कि सरकार विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म के लिए कपड़ा देगी और सिलाई के लिए बच्चों के खाते में 200 रुपए की राशि डाली जाएगी। पिछले साल भी ड्रेस का कपड़ा आते-आते आधा सत्र बीत गया था। इस बार भी वैसा ही 


ब्लॉकवार नामांकन

ब्लॉक------सामान्य स्कूल विद्यार्थी --------संस्कृत विद्यालय


बैजूपाड़ा------- 9623 -------------------------134

बांदीकुई -------12747------------------------- 313

बसवा ----------8085 ---------------------------373

दौसा----------- 23816 -------------------------488

लालसोट --------26613 ------------------------1974

लवाण -----------9307 ---------------------------135

महुवा -----------23157---------------------------- 207

नांगल राजावतान ---13217 -----------------------728

रामगढ़ पचवारा ------16197----------------------- 65

सिकंदरा------------- 12335 ------------------------179

सिकराय --------------16317-------------------------- 708

कुल -------------------171414 --------------------------5304


अभिभावकों की जुबानी

बच्चे को अभी स्कूल ड्रेस का कपड़ा नहीं मिला है। एडमिशन के वक्त स्टाफ ने बताया था कि ड्रेस का कपड़ा और सिलाई के पैसे दिए जाएंगे।-रामकिशन मीना, अभिभावक नांगल राजावतान


इस साल की आधी पढ़ाई तो पूरी हो चुकी है, लेकिन सरकार की घोषणा पर अमल नहीं हुआ है। बच्ची को स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूल नहीं भेज रहे हैं।-कविता शर्मा, अभिभावक सैंथल


स्कूल शुरू होने के साथ ही ड्रेस का वितरण हो जाना चाहिए, लेकिन हर साल ही देरी से काम होता है। शिक्षा विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करना चाहिए।-राजेश बैरवा, अभिभावक दौसा


इनका कहना है...

यूनिफॉर्म का कपड़ा ब्लॉक में पहुंच रहा है। आचार संहिता के कारण वितरण का काम रोक दिया था। अब दिसम्बर में सभी स्कूलों में कपड़े का वितरण पूर्ण कराने का प्रयास रहेगा।- गोविंदनारायण माली, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दौसा


मॉडल स्कूलों के बच्चों को 651.25 रुपए मिलेंगे

प्रदेश के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म की जगह नकद राशि मिलेगी। इन स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म अन्य राजकीय विद्यालयों की यूनिफॉर्म से भिन्न होने के कारण 651.25 रुपए प्रति विद्यार्थी डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर की जाएगी।


चार ब्लॉक में ही कपड़ा पहुंचा

सूत्रों के अनुसार जिले के 11 में से मात्र 4 ब्लॉक में ही स्कूल यूनिफॉर्म में कपड़ा पहुंचा है। इनमें लालसोट, बांदीकुई, बसवा व बैजूपाड़ा में कपड़ा वितरण किया गया है। अन्य ब्लॉक में अब कपड़ा वितरण किया जाएगा। स्कूली बच्चों के लिए आने वाला कपड़ा पहले ब्लॉक मुख्यालय पर उतरेगा और फिर स्कूलों में सप्लाई होगा। सिलाई की राशि बच्चों के खाते में डाली जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें