Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 9 दिसंबर 2023

वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत और विज्ञान विषय के लिए प्राथमिकता विकल्प मांगे

 

वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत और विज्ञान विषय के लिए प्राथमिकता विकल्प मांगे

बीकानेर  वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 में अंतिम रूप से चयनित, पात्र एवं अभिस्तावित किए गए दो विषयों के तीन हजार से अधिक अभ्यर्थियों से संभाग आवंटन के लिए ऑनलाइन विकल्प मांगे गए हैं। इसमें विज्ञान के कुल 1283 अभ्यर्थी शामिल हैं, जिसमें से गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 1219 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 64 अभ्यर्थी हैं। जबकि संस्कृत के 1764 अभ्यर्थी हैं। इसमें से गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 1483 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 281 अभ्यर्थी शामिल हैं।


विभाग की बताई गई वेसाइट पर जाकर अभ्यर्थी 14 दिसंबर को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन विकल्प भर सकेंगे। निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन संभाग प्राथमिकता विकल्प सबमिट नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को कोई भी मण्डल आवंटित करने के लिए विभाग स्वतंत्र होगा। यदि किसी भी अन्यर्थी को विकल्प दर्ज करते समय अपने मोबाइल नम्बर पर ओटीपी का सन्देश नहीं आता है या यह अपना नया मोबाइल नम्बर जुड़वाना चाहता है, तो ऐसे अभ्यर्थी निदेशालय में आवेदन कर सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें