Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 13 दिसंबर 2023

शिक्षा विभाग की कवायद, डाइट को सौंपी जिम्मेदारी परीक्षा परिणाम सुधार के लिए लगाए मेंटर



 शिक्षा विभाग की कवायद, डाइट को सौंपी जिम्मेदारी परीक्षा परिणाम सुधार के लिए लगाए मेंटर 

परिणाम सुधार के लिए यह करेंगे प्रयास

दौसा. दसवीं व बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में पीछे रहे प्रदेश के 125 स्कूलों में परिणाम सुधार के लिए शिक्षा विभाग ने अब नया तरीका अपनाया है। इन स्कूलों में एसटीसी कराने वाले संस्थान डाइट से मेंटर लगाए हैं। डाइट फेकल्टी के मेंटर तय मापदण्डों के तहत स्कूलों का परीक्षा परिणाम सुधारने का प्रयास करेंगे। इस दौरान पिछले वर्षों के बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर परिणाम कम रहने के कारणों की जांच करेंगे और परिणाम में सुधार के लिए प्रयास करने के साथ मार्गदर्शन भी करेंगे। 


उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 125 स्कूलों में सत्र 2022-23 में कक्षा दसवीं व बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम विभाग के मापदण्डों से कम रहा था। इसमें सबसे अधिक 20 स्कूल उदयपुर जिले के हैं। दूसरे नम्बर पर करौली जिले में 12 व तीसरे स्थान पर पाली जिले के 10 स्कूलों का परीक्षा परिणाम खराब रहा था।्व हीं दौसा जिले की 2 स्कूलों का परीक्षा परिणाम खराब रहा है। इनके साथ प्रदेश के 26 जिलों के 125 स्कूलों का परिणाम कम रहा। उनमें सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। >


जिलेवार इतने स्कूलों का परिणाम रहा था कम

प्रदेश में सबसे अधिक उदयपुर में 20 स्कूलों का परिणाम मापदण्डों से कम रहा। धौलपुर के 2, बीकानेर के 4, बांसवाड़ा के 3, करौली के 12, कोटा के 7, सिरोही के 6, हनुमानगढ़ के 1, भीलवाड़ा के 6, पाली के 10, प्रतापगढ़ के 2, राजसमंद के 6, सवाई माधोपुर के 6, जयपुर के 4, अजमेर के 6, अलवर के 4, जोधपुर के 2, बारां के 4, दौसा के 2, जैसलमेर के 6, भरतपुर के 2, नागौर के 2, जालोर के 4, झालावाड़ के 2, चित्तौडगढ़ के 1 व बाड़मेर के 1 स्कूल में परिणाम कम रहा। दौसा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांवता और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाहेडा में डाइट बसवा की ओर से मेंटर लगाए गए हैं। (ग्रामीण)


इनका कहना है...

दो विद्यालय में मेंटर लगाने के आदेश प्राप्त हुए थे, भांवता-भांवती और बालाहेडा में मेंटर लगाए गए हैं।-घनश्याम मीना, प्रचार्य, डाइट, बसवा


बोर्ड का परिणाम सुधारने के लिए शिक्षा विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। जिन स्कूलों का गत परिणाम कम रहा है, उन स्कूलों के निरीक्षण के लिए डाइट के दो व्याख्याताओं को लगाया गया है। जो इन स्कूलों पर नजर रखेंगे-घनश्याम मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), दौसा


पिछले वर्षों के बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर परिणाम कम रहने के कारणों की जांच करेंगे। परिणाम में सुधार के लिए प्रयास करने के साथ मार्गदर्शन भी करेंगे। विद्यालय के संस्था प्रधान व बोर्ड कक्षाओं में पढ़ाने वाले अध्यापकों से सम्पर्क में रहेंगे। जिन स्कूलों में विषायाध्यापक के पद रिक्त है या अध्यापक अवकाश पर है, वहां मिशन स्टार्ट से अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था की जाएगी। आफ्टर स्कूल कार्यक्रम के तहत बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को लिंक भेजना तय करवाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें