Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

सैनिक स्कूलों की नौवीं कक्षा में पहली बार पढ़ेंगी बेटियां



 सैनिक स्कूलों की नौवीं कक्षा में पहली बार पढ़ेंगी बेटियां

श्रीगंगानगर. बदलते दौर के साथ-साथ बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत बालिका शिक्षा के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इस कड़ी में रक्षा मंत्रालय ने इस वर्ष चुनिंदा स्कूलों की कक्षा नौ में भी लड़कियों को प्रवेश देने का निर्णय किया है। इससे पहले 9 वीं कक्षा के लिए केवल छात्र ही पात्र हुआ करते थे।


देश के 33 सैनिक स्कूलों और 19 नए सैनिक स्कूलों में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके ऑनलाइन आवेदन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर 16 दिसंबर तक स्वीकार किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में से 2 स्कूल राजस्थान के झुंझुनूं और चित्तौडगढ़ जिले में संचालित हैं। इनकी 67 प्रतिशत सीटों पर राजस्थान के विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, 33 फीसदी सीट दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रहेगी। इसके साथ ही एससी के लिए 15 फीसदी, एसटी के लिए साढ़े सात फीसदी, ओबीसी के लिए 27 फीसदी सीट आरक्षित है। इसके अलावा कुछ सीट रक्षाकर्मियों व भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आरक्षित रहती हैं।


एआईएसएसईई-2024 के तहत कक्षा छह के पेपर में प्रवेश हेतु 125 प्रश्न जबकि कक्षा नौ के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन बहुविकल्पीय सवालों का जवाब पेपर पेंसिल मोड से ओएमआर शीट पर देना होगा। विद्यार्थियों को पेपर के प्रत्येक विषय में 25 तथा समेकित रूप से न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाना जरूरी है। -भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर।


श्रीगंगानगर सहित आठ जिलों में होगा पेपर

राज्य में छठी कक्षा के लिए 200 तथा 9 वीं के लिए 35 रिक्तियां हैं। जिन पर दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी को अजमेर, बीकानेर, चित्तौडगढ़, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर कोटा और श्रीगंगानगर जिले के परीक्षा केंद्रों पर होगी।


छठी में 12 व 9 वीं में 15 वर्ष अधिकतम आयु

कक्षा छह में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2024 को 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2024 को 13 वर्ष से 15 वर्ष के मध्य व मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।


आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए- 650 रुपए


आवेदन शुल्क एससी व एसटी वर्ग के लिए-500 रुपए


आवेदन की अंतिम तिथि- 16 दिसंबर शाम 5 बजे


परीक्षा तिथि- 21 जनवरी 2024, रविवार


कक्षा-6 के लिए निर्धारित अंक-300


कक्षा-9 के लिए निर्धारित अंक- 400


परीक्षा फार्म में संशोधन - 18 से 20 दिसंबर 2023


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें