Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 2 दिसंबर 2023

नाथवाना स्कूल के प्रधानाचार्य को किया निलंबित, नोटिस जारी ,राशि के दुरुपयोग का है आरोप

 




नाथवाना स्कूल के प्रधानाचार्य को किया निलंबित, नोटिस जारी ,राशि के दुरुपयोग का है आरोप

संगरिया. गांव नाथवाना स्थित राउमावि के प्रधानाचार्य गौरव नागपाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन व कार्रवाई की मांग को लेकर लामबद्ध ग्रामीणों की शिकायत पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने संज्ञान लिया है। नागपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए 16 सीसीए नोटिस जारी किया है। जिसमें तीन आरोप निर्धारित कर पंद्रह दिनों में अपना पक्ष रखने को कहा गया है। निदेशक ने इसके खिलाफ शिकायत की प्राथमिक जांच में गंभीर वित्तीय अनियमितता बरतने व अपने पद का दुरुपयोग कर नियमों की अवहेलना करने के आरोप प्रथमदृष्ट्या प्रमाणित होने पर ऐसा किया है। निलम्बन काल में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा चूरू मुख्यालय रहेगा।


प्रधानाचार्य गौरव नागपाल ने राउमावि नाथवाना के छात्र कोष से एक लाख 30 हजार रुपए नगद आहरित कर रिकार्ड संधारण नहीं किया। विकास कोष से राशि तीन लाख 60 हजार 76 रुपए व तीन लाख 45 हजार रुपए नगद आहरित कर निर्धारित अवधि से अधिक समय तक स्वयं के पास राशि नगद रखी और शाला के रद्दी व अन्य सामान बिना नीलामी प्रकिया अपनाये नीलाम कर राशि को राजकोष में जमा नहीं करवाई। निदेशक ने जीएफएण्डआर की अवहेलना कर वित्तीय अनियमितता करने पर राजस्थान सिविल सेवाएं (आचरण) नियम 1971 के नियमों का उल्लंघन माना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें