Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

कृषि विद्यार्थी बोले- इम्तिहान करीब, पढ़ने-पढ़ाने की जगह चाहिए


 कृषि विद्यार्थी बोले- इम्तिहान करीब, पढ़ने-पढ़ाने की जगह चाहिए

कक्षाएं नहीं चल पाने पर कलक्टरी पहुंचकर बताई दिक्कतें

बांसवाड़ा श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय परिसर में संचालित राजकीय कृषि महाविद्यालय बोरवट के कमरे चुनाव सामग्री से भरे होने से कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं। परेशान विद्यार्थी गुरुवार को नारेबाजी करते हुए कलक्टरी पहुंचे और प्रशासन को दिक्कतें बताईं। इस पर जल्द ही कमरे खाली कराने का भरोसा दिलाया गया। दोपहर में कॉलेज के छात्र-छात्रा नारेबाजी करते हुए कलक्टरी पहुंचे। यहां कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा को ज्ञापन देकर बताया कि कृषि महाविद्यालय का अपना भवन नहीं है। गोविंद गुरु कॉलेज के वाणिज्य संकाय के जिस परिसर में कॉलेज संचालित है, वह चुनाव के लिए ढाई-तीन माह से अधिग्रहित होने से कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं।


 जनवरी के प्रथम सप्ताह में मिड टर्म और सेमेस्टर की सैद्धांतिक तथा प्रायोगिक परीक्षा होने वाली है। कमरे ईवीएम होने से बंद हैं। इससे कक्षाएं ही नहीं लगने से पढ़ाई नहीं हो पा रही हैं। प्राचार्य केएम सिंघाड़ा से बात करने पर उन्होंने कुछ कर पाने में असमर्थता जताई। दूसरी ओर, गोविंद गुरु कॉलेज के मिड टर्म के इम्तिहान चल रहे हैं, जिससे और कहीं जगह नहीं है। छात्र-छात्राओं ने कृषि महाविद्यालय बोरवट के लिए भूमि आवंटित करने का भी आग्रह किया। छात्र नेता सुभाष कुमावत ने बताया कि इस पर कलक्टर शर्मा ने कमरे जल्द खाली कराने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि कृषि महाविद्यालय के लिए घाटोल रोड के आसपास जमीन देखी जा रही है। इस दौरान नीतेश नागर, महेश, नरपत, प्रियंका, कपिल, कंचन सहित बड़ी संख्या में कृषि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें