Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

शिक्षा विभाग: शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश, दो दिनों से तेज हुई हलचल, शिक्षकों के पदस्थापन व नियुक्तियों से आचार संहिता की बंदिश हटी


 शिक्षा विभाग: शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश, दो दिनों से तेज हुई हलचल, शिक्षकों के पदस्थापन व नियुक्तियों से आचार संहिता की बंदिश हटी

आचार संहिता से कई विषयों के शिक्षकों को नहीं मिल पाई थी नियुक्तियां, पदस्थापन का कार्य भी अटक गया था

बीकानेर. प्रदेश में सरकार का गठन भले ही अभी नहीं हुआ हो, लेकिन आचार संहिता हटने के साथ ही शिक्षा निदेशालय में दो दिन से एकाएक हलचल तेज हो गई है। लगभग 55 दिन रही आचार संहिता की बंदिशों में अटके तीन हजार से अधिक विषय व्याख्याताओं और विषय अध्यापकों को अब नियुक्तियां देने का कार्य शुरू कर दिया गया है।


साथ ही नए स्वीकृत अंग्रेजी माध्यम स्कूलों और नवक्रमोन्नत स्कूलों के लिए भी स्टाफ की स्वीकृति दी जा रही है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता 9 अक्टूबर को प्रभावी हुई थी। इसके साथ ही शिक्षा निदेशालय में नई नियुक्तियां, पदस्थापन, कार्यमुक्त और कार्यग्रहण का कामकाज बंद हो गया था। शिक्षा विभाग के कार्मकि चुनाव कार्य में ड्यूटी करने भी भेज दिए गए थे।


वरिष्ठ अध्यापकों की सिर्फ गणित की काउंसलिंग

आरपीएससी ने 8 विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापकों के पदों को भरने की परीक्षा आयोजित कर गणित विषय के 918 पदों पर काउंसलिंग होने के बाद आचार संहिता लग गई थी।इससे नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो पाए। अब यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अन्य विषयों के 8842 पदों की काउंसलिंग करानी है। इनकी आरपीएससी से अभिस्तावना भी नहीं मिली है।


784 शाशि. को नियुक्ति

शारीरिक शिक्षकों के 784 पदों के नियुक्ति आदेश आचार संहिता में अटक गए थे। बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा के तहत 538 अभ्यर्थयिों का चयन भी अंतिम चरण में आकर रुक गया था। अब आचार संहिता हटने के साथ ही इनकी फाइल पर काम शुरू हो गया है।


आदेश जारी कर दिए हैं

आचार संहिता के कारण जो नियुक्ति एवं पदस्थापन अटक गए थे, उनके कार्य आगे बढ़ाए जा रहे हैं। अब आचार संहिता समाप्त हो गई है, तो नियुक्ति एवं पदस्थापन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बीस दिसंबर तक सभी को कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।- अशोक कुमार आसीजा, अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग


तीन हजार से ज्यादा व्याख्याताओं को नियुक्ति

आचार संहिता के चलते स्कूल व्याख्याताओं के 26 विषयों के छह हजार पदों में से 16 विषयों के 2022 पदों पर ही काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति मिल पाई थी। गणित-इतिहास के 1691 पदों के लिए आरपीएससी से अभिस्तावना प्राप्त होने के आगे कार्य नहीं बढ़ पाया। इतिहास के 802 पदों की काउंसलिंग होने के बाद पदस्थापन नहीं दिया जा सका। भूगोल के 789 पदों की काउंसलिंग होनी शेष है। साथ ही आरपीएससी से 1883 पदों की अभिस्तावना भी मिलनी शेष है। अब दो दिन में काउंसलिंग, पदस्थापन आदेश जारी करने का कार्य हो रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें