SSC : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जनवरी के इसी सप्ताह में
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 की तैयारी करने वाले अभ्यार्थी अब तैयारी तेज कर दें, दरअसल परीक्षा की तिथि नजदीक है। परीक्षा का आयोजन अगले महीने 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होगा। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो अब इसके एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी के इसी सप्ताह या फिर फरवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इन्हें आधिकारिक वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। करीब 47 लाख उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है।
इस भर्ती के लिए 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आपको बता दें कि यह पिछले तीन सालों के बाद पहला मौका है, जब एसएससी जी़डी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों में कमी आई है। साल 2022 में 5415938 और साल 2021 में 7174580 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। साल 2022 के मुकाबले इस बार पदों की संख्या भी आधी रह गई है। साल 2022 में 50,187 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, वहीं इस बार सिर्फ 26000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। वहीं साल 2021 में 25271 पद ही थे।
आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन के 26146 रिक्त पदों को भरा जाएगा। चयनितों को लेवल-3 का वेतनमान मिलेगा- ( 21,700-69,100 रुपये)
बीएसएफ के 6174, सीआईएसएफ के 11025, सीआरपीएफ के 3337, एसएसबी के 635, आईटीबीपी के 3189, असम राइफल्स के 1490, एसएसएफ के 296 पद हैं। पुरुषों के कुल 23347 पद हैं और महिलाओं के कुल 2799। पुरुषों में 9626 पद और महिलाओं में 1183 पद अनारक्षित हैं। पुरुषों में 3334 पद एससी, 2354 एसटी, 4776 ओबीसी, 3257 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जबकि महिलाओं में 408 पद एससी, 248 पद एसटी, 584 ओबीसी, 376 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें