शिक्षकों के तबादले लोकसभा चुनाव के बाद, तृतीय श्रेणी के लिए मंत्रिमंडल से करेंगे रायशुमारी
बीकानेर. शिक्षा मंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को पहली बार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा निदेशालय पहुंचे।अधिकारियों ने निदेशालय स्टाफ की जानकारी देने के दौरान व्याख्याता व शिक्षकों के अलग-अलग अनुभाग का काम देख रहे होने की जानकारी दी, शिक्षा मंत्री ने कहा निदेशालय में शिक्षक-व्याख्याता! इनका मूल काम तो स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना है। यहां क्या काम कर रहे होंगे, फाइलें देख रहे है। इन सबकी सूची बनाकर उन्हें दी जाए। इसके बाद सभी को स्कूलों में भेजकर ऑफिस कार्य के लिए कार्मिकों की व्यवस्था की जाएगी।
शिक्षा मंत्री दिलावर सुबह 8.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सीधे शिक्षा निदेशालय पहुंच गए। निदेशालय में समाधान कक्ष का उद्घाटन किया और प्रशासनिक भवन के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर पत्रिका से बातचीत भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें