Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 31 जुलाई 2024

समायोजन विशेष: शैक्षिक सत्र की बदलती तिथि और छात्र संख्या का प्रभाव

समायोजन विशेष: शैक्षिक सत्र की बदलती तिथि और छात्र संख्या का प्रभाव

उत्तर प्रदेश की निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली 2011 के नियम-10 के तहत, शैक्षिक सत्र के प्रारंभ के तीन माह तक एडमिशन लेने की सुविधा दी जाती है। पहले जब शैक्षिक सत्र जुलाई में शुरू होता था, तो 30 सितंबर की छात्र संख्या को उस सत्र की वास्तविक संख्या माना जाता था।

हालांकि, अब शैक्षिक सत्र बदल चुका है और नया सत्र अप्रैल से प्रारंभ होता है। इस बदलाव के साथ, एडमिशन की तारीख भी समायोजित की गई है। अब, 30 जून की छात्र संख्या को उस शैक्षिक सत्र की वास्तविक छात्र संख्या के रूप में माना जाएगा।

इस बदलाव से संबंधित समायोजन और नीतियों के बारे में नई जानकारी और दिशा-निर्देश विद्यालयों और संबंधित विभागों को जारी किए गए हैं, ताकि शिक्षा प्रणाली में किसी भी प्रकार की विसंगति और असुविधा से बचा जा सके। इस समायोजन का उद्देश्य शिक्षण व्यवस्था में स्थिरता और सटीकता सुनिश्चित करना है, जिससे हर छात्र की सही गणना की जा सके और उनकी शिक्षा से संबंधित योजनाओं में सही आंकड़े उपलब्ध हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें