सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी के खिलाफ शिक्षकों का विरोध: अभद्रता अस्वीकार्य, समाज के सामने अपमान नहीं
सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों के प्रति अभद्रता की घटनाओं की सूचना आज फोन के माध्यम से शिक्षक विधायक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह और नेता प्रतिपक्ष श्री माता प्रसाद पांडे को दी गई। इस संदर्भ में शिक्षक समुदाय ने आशा जताई है कि विधान सभा के पटल से शिक्षकों की गरिमा की रक्षा की जाएगी। शिक्षकों का आरोप है कि जिलाधिकारी ने बिना किसी गंभीर कारण के उनके प्रति अपमानजनक व्यवहार किया है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है। अंकुर त्रिपाठी विमुक्त ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि अगर कोई शिक्षक गलती करता है, तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जानी चाहिए, लेकिन 100-150 लोगों के सामने अपमानित करना निहायत ही अनुचित है। शिक्षक समुदाय अब उम्मीद कर रहा है कि उनके सम्मान की रक्षा के लिए इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कदम उठाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें